एचआईएमएस जौलीग्रांट के छात्र-छात्राओं ने गौहरीमाफी में चलाया पौधारोपण अभियान, रोपे फलदार पौधे

देहरादून में हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज (एचआईएमएस) जौलीग्रांट के सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने गौहरीमाफी में पौधरोपण अभियान चलाया। इस दौरान एमबीबीएस-2022 बैच के छात्रों ने फलदार पौधों का रोपण किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बुधवार को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के एचआईएमएस की ओर से फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र (आरएचटीसी) गौहरीमाफी रायवाला में पौधरोपण अभियान चलाया। सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य मेडिकल छात्रों के बीच सामुदायिक जुड़ाव और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है। साथ ही अभियान के जरिए छात्र-छात्राएं लोगों को स्वास्थ्य परामर्श सहित स्वास्थ्य जागरूक करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल ने एचआईएमस के अभियान को सराहा। अभियान को सफल बनाने में एपिडेमियोलॉजी के सिद्धेश कोलंबकर, शिवानी दहिवेलकर, निहारिका गौड़ ने प्रमुख भूमिका निभाई। डॉ.हिमांशु ममगाईं, शुभम अग्रवाल, सृष्टि पोरी, सिद्धार्थ त्यागी, वाणी वर्मा, अफजल, सिमरन, संजीत, रीता, प्रदीप आदि उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।