पौड़ी के सुदूर गांव में हिम्स जौलीग्रांट ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, 93 लोग हुए लाभान्वित
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (हिम्स) जौलीग्रांट की ओर से पौड़ी गढ़वाल के तोली गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 93 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिम्स जौलीग्रांट के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा यह शिविर हिमालयन संजीवनी क्लिनिक, तोली में आयोजित किया गया। निशुल्क शिविर में डॉ. नेहा शर्मा (जनरल मेडिसिन), डॉ. शेखर कुशवाह (जनरल मेडिसिन), डॉ. चरत सिंघल (हड्डी रोग), डॉ. रोहन मेहंदीरत्ता (नेत्र रोग), डॉ. निया जिंदल, डॉ. निकिता टम्टा और डॉ. सागर कौशिक की टीम ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिविर में आए लोगों का पंजीकरण, बीपी, शुगर जांच, विशेषज्ञ परामर्श सहित दवा वितरण निशुल्क किया गया। दूरस्थ गांवों से आने वाले मरीजों के लिए आवागमन की निशुल्क व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त, आईसीएमआर वन हेल्थ पहल के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण तथा मानव, पशु एवं पारिस्थितिकी तंत्र के स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर के सफल संचालन में अराधना दुधपुरी, मस्तराम उनियाल, नीरज खंतवाल और सुमन जैकब का विशेष सहयोग रहा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




