हिमालयन अस्पताल ने पौड़ी में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 126 रोगी हुए लाभान्वित

हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट देहरादून की ओर से ग्रामसभा तोली दुधारखाल पौड़ी गढ़वाल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 126 मरीज लाभान्वित हुए। मरीजों की निशुल्क जांच करने के साथ दवा भी वितरित की गई। हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज (एचआईएमएस) के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से तोली पौड़ी गढ़वाल में स्थित गौरी हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी व हिमालयन संजीवनी क्लिनिक की ओर से ये निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिविर में सुबह से ही रोगी पहुंचने लगे। इस अवसर पर कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग की डॉ. नेहा शर्मा ने महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करने के साथ उन्हें स्वच्छता के महत्व के विषय में जानकारी दी। उन्होंने महावारी विषय पर व्याख्यान दिया साथ ही महिलाओं को सेनेटरी नेपकीन भी वितरित किए। हड्डी रोग विभाग के डॉ. अक्षय दुआ ने मरीजों को घुटने और कंधे के व्यायाम की जानकारी दी। डॉ. अपूर्वा भंडारी ने मरीजों को नाक, कान, गले से संबंधित बीमारी व उसके बचाव के बारे में बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. शेखर ने विभिन्न समस्याओं से ग्रसित रोगियों को स्वास्थ्य परामर्श दिया। ग्राम प्रधान तोली विपिन धस्माना ने निशुल्क कैंप आयोजित करने की सराहना की। प्रारंभिक जांचें व उपचार पहाड़ में उपलब्ध होने से रोगी को काफी लाभ मिलता है। आवश्यक होने पर ही वह शहर का रूख करते है। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में करीब 126 रोगियों ने लाभ उठाया। इसमें 103 महिलाएं जबकि 23 पुरुष शामिल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ रोगियों को दवा भी वितरित की गई। इसके अलावा मरीजों को लाने व छोड़ने की व्यवस्था भी पूरी तरह निशुल्क थी। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के संचालन में शैलेश भट्ट, शिवांगी चौहान, आदित्य त्यागी, अदिती, आकाश कृषाली, राहुल नेगी, मस्तराम ने अपना सहयोग दिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।