हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर, ग्रामीणों ने उठाया लाभ

देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की ओर से गौहरीमाफी रायवाला में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 250 रोगियों ने स्वास्थ्य जांच शिविर में परामर्श प्राप्त किया। स्वामी राम हिमालयन विश्ववविद्यालय (एसआरएचयू) में संस्थापित हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र (आरएचटीसी) गौहरीमाफी रायवाला में से शिविर लगाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिविर में बाल चिकित्सा सर्जन डॉ. यासिर अहमद लोन, बाल रोग चिकित्सक डॉ. पूर्वा, जनरल मेडिसिन से डॉ. सिद्धार्थ गर्ग, ईएनटी से डॉ. उत्कर्ष, नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. ऋतु और जनरल सर्जरी से डॉ. अर्शिया, महिला एवं प्रसूति रोग विभाग से डॉ.दीपा ने स्वास्थ्य शिविर में आए कुल 250 रोगियों को परामर्श दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिविर में मेडिसिन -78, बाल रोग- 31, बाल सर्जरी- 12, नेत्र रोग-42, स्त्री रोग- 32, जनरल सर्जरी-23, ईएनटी- 32 मरीज शामिल रहे। शिविर के संचालन में डॉ.अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ.अभय श्रीवास्तव, डॉ.हिमांशु ममगाईं, डॉ.अवनी, डॉ. राजेंद्र राणा ने शिविर संचालन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।