उच्च शिक्षा मंत्री ने किया कार्बेट पार्क का भ्रमण, बाघ का दीदार होने से दिखे खुश
उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने परिवार के साथ नैनीताल के रामनगर में कार्बेट पार्क का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने की वन्य जीवों को देखा। बाघ के दीदार होने से वह काफी खुश नजर आए। साथ ही पार्क क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य को देख वह अभिभूत हुए।
उच्च शिक्षा मंत्री गुरुवार को अपने परिवार के साथ कार्बेट पार्क भ्रमण पर आए थे। जिप्सी सफारी के दौरान उन्होंने हाथियों, हिरनों के झुंड भी देखे। उनके साथ रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत एवम सांसद अनिल बलूनी के प्रतिनिधि मदन जोशी ने बताया उन्होंने सांभर रोड पर बाघ देखा। ग्रासलैंड में हाथियों के झुंड भी दिखाई दिए।
उन्होंने बताया कि कार्बेट के प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर शिक्षा मंत्री अभिभूत हो गए। धनगढ़ी में वनकर्मियों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटक स्थल बेहद शानदार है। कार्बेट की सुंदरता तो बेजोड़ है। उन्होंने पार्क प्रबंधन के कार्यो की भी सराहना करते हुए कहा कि कार्बेट नेशनल पार्क की सुंदरता कायम रखने में सीटीआर के अधिकारियों, कर्मचारियों का अहम योगदान है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।