यहां नदी का रंग हो गया नीला और ऑरेंज, पर्यावरण एजेंसी ने किया सचेत, जानिए कारण
आपने देखा होगा कि नदी के पानी का रंग या तो पारदर्शी होता है। या फिर कहीं कहीं हरा और मटमैला होता है। आपने डार्क ब्लू या फिर ऑरेंज या पीले रंग की नदी नहीं देखी होगी। ब्रिटेन में ऐसा ही हो रहा है। इस पर पर्यावरण ऐजेंसी ने लोगों को सचेत किया है। यहां नदी में धोए जा रहे कपड़ों की वजह से नदी का रंग ही बदल गया। ब्रिटिश सरकार की पर्यावरण एजेंसी ने जनता को सचेत करते हुए कहा कि कपड़े के रंग अनजाने में पानी में फैल जाने के बाद उत्तरी स्टैफोर्डशायर में ट्रेंट नदी का एक हिस्सा ब्लू और ऑरेंज कलर में बदल गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पर्यावरण एजेंसी ने एक ट्वीट में स्वीकार किया कि नदी, जो स्टोक-ऑन-ट्रेंट से नीचे की ओर बहने वाली नदी का का रंग फीका पड़ गया है। साथ ही प्रभावित क्षेत्र की दो तस्वीरें भी शेयर की हैं। एजेंसी ने आगे चेतावनी दी कि लोगों और पालतू जानवरों को रंग रहने तक पानी से बचाना चाहिए। साथ ही इस बात को स्पष्ट किया गया कि कोई भी मछली या वन्यजीव संकट में नहीं है। पर्यावरण एजेंसी ने अपनी ट्वीट में नदी की दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें एक में ब्लू और एक में पानी ऑरेंज कलर का नजर आ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
We’re aware of discolouration of the River Trent in #StokeOnTrent caused by the accidental release of clothing dyes.
No fish or wildlife are in distress but we recommend people and pets avoid the water whilst the colour remains.
If you have any concerns call 0800 80 70 60. pic.twitter.com/MJb8jtt5cZ
— Env Agency Midlands (@EnvAgencyMids) July 18, 2023
बर्टन ट्रेंट पार्टनरशिप के रिवर बेलीफ जॉन एंडरसन ने स्टैफोर्डशायर लाइव को बताया कि बर्टन ट्रेंट पार्टनरशिप बर्टन में ट्रेंट के सभी उपयोगकर्ता समूहों को नदी को सभी के लिए एक अच्छी जगह बनाने के लिए सहयोग करने की अनुमति देने के लिए की गई थी। ब्रैनस्टन में रहस्यमय झाग रहा और अब ये रंग। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। हम बर्टन ट्रेंट पार्टनरशिप के तरह जवाब चाहते हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।