यहां तो क्लास में लड़कियों से परेशान हो रहे लड़के, लड़कों के रख दिए ऐसे नाम, प्रिंसिपल से बयां किया दर्द
वायरल हो रहा यह शिकायती पत्र उत्तर प्रदेश के औरैया के तैयापुर स्थित एक स्कूल का बताया जा रहा है। इस शिकायती पत्र में कक्षा 7वीं के छात्रों ने लिखा है। कक्षा सात (अ) की लड़कियों को लड़कों से माफी मांगने के लिए इस पत्र में अनुरोध किया गया है। इसके बाद छात्रों ने विस्तार में लिखा कि-महोदय, सविनय निवेदन है कि हम लोग कक्षा सात (अ) के छात्र हैं। हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं। जैसे- लल्ला, पागल, औकात में रहो और लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं। अमिनेश को डामर कहती हैं और अनमोल को रसगुल्ला। लड़कियां कहती हैं कि लल्ला की तरह रहो। पत्र में कहा गया है कि लड़कियां कक्षा में शोर मचाती हैं। गाना गाती हैं और डायलॉग बाजी करती हैं। ओम फोम धर्राटे काट रही हैं।
लड़कियों से परेशान इस शिकायती पत्र में लड़कों ने शोर मचाने वाली लड़कियों के नाम भी लिखे हैं। पत्र में पांच लड़कियों के नाम दिए गए हैं, जिनका नाम…जानवी, शिखा, रितु, काजल और अवनी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल यह शिकायती पत्र हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। वहीं यूजर्स भी इस पर अब भर-भर कर रिएक्शन दे रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।