इधर थे स्वागत के लिए बैंड तैयार, उधर, जेल प्रशासन ने सुबह साढ़े चार बजे कर दिया पूर्व सांसद को रिहा
बिहार में पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की आज गुरुवार 27 अप्रैल की तड़के साढ़े चार बजे जेल से रिहाई हो गई। पहले बताया जा रहा था कि उनकी रिहाई दोपहर एक बजे होगी। उनके स्वागत के लिए समर्थकों ने तैयारी कर रखी थी। बैंड बाजों का इंतजाम किया हुआ था और दोपहर को जेल से जुलूस निकाला जाना था। वहीं, जेल प्रशासन ने तड़के ही उन्हें रिहा कर दिया। कारण बताया गया कि भीड़ बढ़ने से हंगामे की आशंका थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आनंद मोहन अपने बेटे की सगाई पर 15 दिनों की पैरोल पर बाहर आए थे। बुधवार 26 अप्रैल को वह सहरसा जेल चले गए। बिहार सरकार की ओर से जेल मैनुअल में संशोधन करने के बाद आनंद मोहन समेत 27 कैदियों की रिहाई तय की गई थी। इनमें कुछ की रिहाई हो चुकी है। आज आनंद मोहन की भी रिहाई हो गई है। इस बीच आनंद मोहन की रिहाई को लेकर सियासी माहौल भी गर्म है। उनकी रिहाई का विरोध भी हो रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरअसल, गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आनंद मोहन को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। रिहाई के आदेश के बाद जी कृष्णैया के परिवार, आईएएस एसोसिएशन समेत कई जगहों से विरोध शुरू हो गया है। आनंद मोहन के वकील संगीता सिंह ने कहा था कि सुपौल, मधेपुरा में आनंद मोहन पर जो भी केस चल रहा था वह सब खत्म हो गया है। क्लीयरेंस आ गया है। देहरादून में एक मामला चल रहा था। वहां से भी क्लीयरेंस आ जाएगा। वहीं, आईएएस एसोसिएशन भी रिहाई का विरोध कर रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।