केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट सहित सात लोगों की मौत
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने ट्विट किया कि केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। अमित शाह ने ट्विट किया कि केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुःखद है। इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस घटना की सूचना के बाद राहत बचाव के लिए टीमें रवाना हो गई हैं। बताया जा रहा है कि केदारनाथ में घना कोहरा लगा हुआ है। ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। बताया जा रहा है कि सभी मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हेलीकॉप्टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर दुर्घटना केदारनाथ से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर नंदी के पास हुई है। हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि केदारनाथ से उड़ान भरने के बाद कुछ आगे ही अचानक धमाके के साथ हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इसके साथ ही इसमें आग लग गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वर्ष 2019 में भी केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। केदारनाथ से यात्रियों को लेकर फाटा के लिए उड़ान भरते समय हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने से पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी और इस दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। तब हेलीकॉप्टर के पायलट समेत छह यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मृतकों की सूची
अनिल सिंह 57 वर्ष पायलट महाराष्ट
उर्वी बराड़ 25 वर्ष गुजरात
कृति बराड 30 वर्ष गुजरात
पूर्वा रामानुज 26 वर्ष गुजरात
सुजाता 56 वर्ष चेन्नई
कला 50 वर्ष चेन्नई
प्रेम कुमार 63 वर्ष चेन्नई
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।