Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 10, 2025

चौथी जीत को हीरा सिंह बिष्ट का प्रचार अभियान जारी, बोले-बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, तीन सीएम बीजेपी की उपलब्धि, अब कांग्रेस से आस

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार के जोर पकड़ने के साथ ही देहरादून में रायपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं तीन बार के विधायक हीरा सिंह बिष्ट का जीत को लेकर प्रचार अभियान जारी है।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार के जोर पकड़ने के साथ ही देहरादून में रायपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं तीन बार के विधायक हीरा सिंह बिष्ट का जीत को लेकर प्रचार अभियान जारी है। उन्होंने रायपुर के संतोष नगर, एमडीडीए अपार्टमेंट सहस्त्रधारा, आईआरडीए, मोहकमपुर खुर्द, माजरी माफी फेज एक व दो, एमडीडीए केदारपुरम, दशमेश विहार, राजीव नगर, विद्या विहार सहित विभिन्न स्थानों में जनसंपर्क किया। जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर जोरदार हमले किए। साथ ही अपनी उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस की विकास कर सकती है। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिकताएं भी गिनाई। कांग्रेस की ओर से दावा किया गया है कि प्रचार के दौरान क्षेत्रीय जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
जनता के आशीर्वाद और प्रेम से बनेगी कांग्रेस की सरकार
जनसभाओं के दौरान पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि जिस प्रकार से आप लोगों का मुझे समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है, इससे साफ है कि बीजेपी से लोगों का मन विचलित हो चुका है। बार बार जातिवाद और धर्म के नाम पर लोगों को बरगलाया नहीं जा सकता है। लोग समझ गए हैं कि असल मुद्दे क्षेत्र का विकास है। कांग्रेस विकास में ही विश्वास करती है।

बीजेपी पर किया जोरदार हमला
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, तीन सीएम देना ही बीजेपी की उपलब्धि है। इस सरकार ने विकास कार्य नहीं किए हैं। ऐसे में बीजेपी उत्तराखंड में अभी तक घोषणापत्र जारी करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रही है। यूपी में भी जो घोषणापत्र जारी किया गया, उसमें भी कांग्रेस के घोषणापत्र की नकल की गई है। अभी तक बीजेपी का घोषणापत्र जारी न होना ये दर्शाता है कि उसके पास कोई विजन नहीं है।
जनता के किए गए वायदे नहीं किए पूरे
उन्होंने कहा कि बीजेपी के तीनों सीएम ने शपथ लेने के दौरान दावे किए कि 6 माह के अंदर सभी रिक्त पदों पर भर्ती पूरी कर दी जाएगी। पांच वर्षों के अंतिम पांच माह में केवल कुछ पदों की विज्ञप्ति निकाल पायी। किसी को नियुक्ति पत्र नहीं मिले। 13 जिलों में 13 पर्यटन स्थल बनाने के वादे को भी बीजेपी पूरा नहीं कर पाई। शिक्षा जैसा सबसे पहला और महत्वपूर्ण विषय तो भाजपा के एजेंडे में न तो केंद्र में दिखाई दे रहा है और न ही राज्य में। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सख्त भूक़ानून की भी यही स्थिति है, जो भाजपा नही किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई से लोगों को जीना मुहाल किया। इस सरकार के पास अब अपनी उपलब्धियां बताने के लिए कुछ नहीं बचा। सिर्फ तीन सीएम बदलने के।

गिनाई अपनी उपलब्धियां
– स्व. इन्दिरा गाँधी तत्कालीन प्रधानमंत्री के 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत देहरादून शहर के चारों ओर लगभग 60 मलिन बस्तियों का विकास किया गया। अधोईवाला, बालमिकी, बस्ती, अम्बेडकर बस्ती, आजाद नगर के साथ-साथ भगत सिंह कालोनी, रिस्पना, बिन्दाल नदी, व नालापानी में बस्तियों में बिजली, पानी और सड़क पहुंचाने का काम किया गया।
-नदी पर बाढ़ सुरक्षा व सात पुलों के साथ-2 बिजली, पानी सडकों की व्यवस्था का कार्य प्राथमिकता से करवाया गया।
-प्रदेश का पहला नवोदय विद्यालय जो सीबीएसई पद्धति का खोला गया। इसमे कक्षा 6 से 12 तक निशुल्क शिक्षा का प्रावधान है। यह तपोवन रोड ननूर खेडा में खोला गया। यह प्रदेश में निशुल्क शिक्षा देने वाला पहला विद्यालय है।
– नालापानी मे राजकीय इंटर कालेज की स्वीकृति व भवन निर्माण।
-प्रसिद्ध शिवालय नालापानी का पुनरोद्धार।
– सुप्रसिद्ध खलंगा युद्ध की स्मृति मे नालापानी से स्मारक व सड़क का निर्माण करवाया गया। इसमें गोरखाओं व अंग्रेजों के बीच युद्ध हुआ था। बलमद्र के नेतृत्व में गोरखा, गढवाली व कुमॉउनी सैनिकों ने दो बार अंग्रेजो को परास्त किया। इसमें जनरल जिलेस्पी मारे गए थे।
-नये विकासखंड रायपुर के स्थापना की स्वीकृति व निर्माण कराया गया।
-मालदेवता से सहस्त्रधारा सडक व पुल निर्माण तथा वन विभाग की आपत्तियों का निराकरण कर कालागाँव तक
सडक निर्माण।

दोहराया ये संकल्प
उन्होंने लोगों को बताया कि कांग्रेस की प्रदेश का विकास कर सकती है। कांग्रेस के घोषणापत्र में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। राज्य के विकास को दोबारा से पटरी में लाया जाएगा। साथ ही प्रदेश में नए वित्तीय संसाधन जुटाने के प्रयास होंगे। साहसिक खेल अकादमी की प्रदेश में स्थापना की जाएगी। प्रत्येक ब्लॉक में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारी, पत्रकारों, पोर्टलों, वकील, किसान, समाज के हर वर्ग की बात घोषणापत्र में है। साथ ही सरकार बनते ही पहले साल 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। इसके बाद इस छूट को बढ़ाया जाएगा।
किए ये वायदे
क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर गैस की कीमतें पांच सौ रूपये के पार नहीं होगी। प्रदेश में पांच साल के भीतर चार लाख रोजगार दिए जाएंगे। पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। खास पैकेज बनाएंगे। पर्यटन पुलिस के जरिए भर्ती निकलेगी। पुलिसकर्मियों की ग्रेड पे की समस्या का समाधान होगा। नौकरी में 40 प्रतिशत महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत पद आरक्षित होंगे। महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। आशाओं और आंगनवाड़ी का मानदेय डेढ़ गुना बढ़ाया जाएगा। कमजोर परिवारों की मदद के लिए 40 हजार रुपये की सालाना मदद मिलेगी। गांव गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाएगी। साथ ही महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page