उत्तराखंड में आफत की बारिश, चमोली में इमारत गिरने से एक की मौत, छह घायल, मदमहेश्वर पैदल मार्ग पर 40 का रेस्क्यू
उत्तराखंड में आफत की बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ों में भूस्खलन से रास्ते बंद हो रहे हैं, वहीं मैदानी इलाकों में जलभराव से परेशानी हो रही है। हालांकि, आज से बारिश का क्रम धीमा पड़ने जा रहा है। सात जिलों में बारिश संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। ऐसे में अब धीरे धीरे बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। अभी भी उत्तराखंड में 249 सड़कें बंद हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इमारत ढहने से एक की मौत
चमोली जिले के भूस्खलन प्रभावित जोशीमठ के पास हेलंग में इमारत ढह गई। मकान में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना में कुल छह लोग घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद एसडीआरएफ की टीम ने करीब छह लोगों बचा लिया है, जबकि कुछ अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। बचाए गए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। यह हादसा मंगलवार देर शाम बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच हेलंग गांव में हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुल ढहने से फंसे 250 श्रद्धालु, 40 का किया रेस्क्यू
रुद्रप्रयाग जिले में द्वितीय केदार मद्महेश्वर पैदल मार्ग से लेकर मंदिर तक फंसे 250 श्रद्धालुओं में से 40 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया गया है। पैदल मार्ग पर बणतोली के पास पैदल पुल बहने से श्रद्धालु फंसे हुए हैं। मदमहेश्वर घाटी में अतिवृष्टि के कारण ग्राम गौंडार में बणतोली स्थान पर पैदल मार्ग को जोड़ने वाला पुल एवं मार्ग का कुछ हिस्सा बह गया था। इससे यहां पर कई लोग फंसे थे। आज यहां फंसे यात्रियों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मदमहेश्वर धाम से तकरीबन 6-7 किलोमीटर नीचे नानू नामक स्थान पर स्थानीय लोगों व महिलाओं की मदद से वैकल्पिक व अस्थाई हेलीपैड तैयार किया गया है। यहाँ तक लोग पैदल पहुंच रहे हैं। इन लोगों को हेलीकॉप्टर द्वारा रांसी गांव तक छोड़ा जा रहा है, जहां से वापसी का सफर सड़क मार्ग से किया जा रहा है। बुधवार को अब तक 40 लोगों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर लिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का हाल
बुधवार 16 अगस्त को देहरादून में बारिश थमी हुई थी। हालांकि, आज भी राज्यभर में बारिश की संभावना है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में बारिश संबंधित कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। अन्य छह जिलों में आज कहीं कहीं भारी बारिश, तेज बौछार और आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम का पूर्वानुमान
17 अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले में बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। अन्य जिलों में येलो अलर्ट है। 18 अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्प्रयाग, उधमसिंह नगर, हरिद्वार में कोई चेतावनी नहीं है। अन्य जिलों में येलो अलर्ट है। इसी तरह 19 अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले के लिए कोई चेतावनी नहीं है। वहीं, अन्य जिलों में येलो अलर्ट है। 20 जुलाई को प्रदेशभर में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
बुधवार 16 अगस्त की सुबह करीब पौने 11 बजे देहरादून का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है। 17 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक देहरादून में अधिकतम तापमान 28 डिग्री से लेकर 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री रहने की संभावना है। कल 17 अगस्त से लेकर 23 अगस्त को देहरादून में हर दिन बारिश की संभावना है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।