आफत की बारिश, गौरीकुंड में फिर दरकी पहाड़ी, दो बच्चों की मौत, एक घायल
उत्तराखंड में आफत की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल यात्रा के पहले पड़ाव गौरीकुंड में एक बार फिर से पहाड़ी दरकी और दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं, एक बच्चा घायल है। इसी माह तीन अगस्त को भी गौरीकुंड में पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने से दो दुकान और एक खोखा मंदाकिनी नदी में समा गया था। इसमें भी तीन की मौत और कई लापता हो गए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। रुद्रप्रयाग में एक बार फिर से भूस्खलन हुआ है। बुधवार सुबह गौरीकुंड में एक बार फिर से भूस्खलन हुआ और दो बच्चों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस भूस्खलन की चपेट में तीन नेपाली मूल के बच्चे आए थे, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों में दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज जारी है। बुधवार सुबह गौरीकुंड के गौरी गांव में भूस्खलन हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के महत्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुंड में तीन अगस्त को भी भूस्खलन हुआ था। तीन अगस्त की रात भारी मूसलाधार बारिश के बाद डाक पुलिया के निकट हुए भूस्खलन की चपेट में आकर दो दुकानें और एक खोखा मंदाकिनी नदी में समा गया था। हादसे में दुकानों में सो रहे कई लोग भी लापता हो गए थे। तीन लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। वहीं, अभी भी 20 लोग लापता हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।