उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हुई जोरदार बारिश, वीडियों में देखें अतिवृष्टि का नजारा

नैनीताल के भीमताल ब्लॉक अंतर्गत बोहराकुन गांव में अतिवृष्टि से बाढ़ जैसा नजारा नजर आया। इसका कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी जारी किया। कुमाऊं में शनिवार शाम को दोपहर बाद अचानक से बादल छा गए और कुछ देर बाद झमाझम बारिश होने लगी। भीमताल में बारिश के साथ काफी ओलावृष्टि हुई है। वहीं अल्मोड़ा, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हुई है। हल्द्वानी व ऊधमसिंह नगर में बादल छाए रहे साथ ही हल्की हवाएं चलीं पर बारिश नहीं हुई।
पहाड़ पर बारिश व ओले का असर यह रहा कि कुमाऊं के मैदानी इलाके में गर्मी से राहत जरूर मिली। नैनीताल में सुबह से ही बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया था। दोपहर में पहले हल्की बूंदाबांदी होने लगी और तीन बजे बाद तेज बारिश शुरु हो गई। इसके बाद कभी हल्की तो कभी तेज बारिश शाम साढ़े पांच बजे तक जारी रही। इसके बाद धूप निकल आई। इस बीच तेज बारिश होने लगी। बागेश्वर में शनिवार की सुबह आसमान में हल्के बादलों के बीच धूप खिली। घाटी वाले क्षेत्रों में कोहरा रहा। दोपहर बाद एकाएक मौमस बदला और फिर बारिश हुई। बीते रोज कपकोट में देर रात तक बारिश हुई। 25 एमएम दर्ज की गई। वहीं गरुड़ और बागेश्वर में बूंदाबादी हुई।
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विभाग के मुताबिक, आठ मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। नौ मई को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। दिन के समय तेज और झोंकेदार सतही हवाएं चलेंगी। 10 और 11 मई को कुमाऊं क्षेत्र में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। शेष इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। साथ ही अगले चार पांच दिन में अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है। दस मई तक मैदानी इलाकों में 39 से 41 डिग्री और पर्वतीय इलाकों में 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान पहुंच सकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।