देहरादून में भयंकर बारिश ने किरकिरा किया जन्माष्टमी का मजा, बच्चों ने घर में श्रृंगार कर मनाया त्योहार, वीडियो में देखें नृत्य

साथ ही बारिश में किसी अनहोनी से बचा जा सकता है। भगवान कृष्ण का जन्मदिवस आज हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कन्हैया के स्वागत को देश भर के साथ ही द्रोणनगरी तैयार है। मंदिरों को रंगीन लाइट और फूल मालाओं से सजाया गया है। बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते शहर में कोई आयोजन नहीं हो सका था। इस साल सीमित संख्या एवं कोरोना गाइडलाइन के साथ शहर में कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। पर्व को मनाने को लेकर उत्साहित हैं।
देखें वीडियोः आराध्य, नथुवावाला देहरादून।
सुबह से ही लोगों ने अष्टमी पर व्रत धारण कर मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की। भगवान को झूला झुलाया। मंदिरों में देर रात तक जन्मोत्सव मनाने के लिए कलाकारों की ओर से कीर्तन, भजन, मटकी फोड़ की प्रस्तुति भी होंगी। हालांकि रात को तेज बारिश से ऐसे आयोजन भी खटाई में पड़ सकते हैं। मंदिरों में कीर्तन और भजन के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
इस बार पड़ रहा ऐसा संयोग
ज्योतिषीय गणना के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लगभग उन्हीं तिथि नक्षत्र आदि तत्त्वों की पुनरावृत्ति हो रही है, जो आज से लगभग पांच हजार पांच सौ (5500) वर्ष पूर्व द्वापर युग में श्रीकृष्ण के जन्म के समय थी। हिन्दू धर्म के सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ श्रीमद्भागवत महापुराण और भविष्य पुराण आदि के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म महीना-भाद्रपद, पक्ष-कृष्ण, तिथि-अष्टमी, वार- बुधवार, नक्षत्र-रोहिणी और राशि-वृष अथवा चन्द्रमा का वृष राशिस्थ में हुआ था। इस बार 30 अगस्त सन 2021 की ज्योतिषीय गणना के मुताबिक महीना-भाद्रपद, पक्ष-कृष्ण, तिथि-अष्टमी, वार-सोमवार, नक्षत्र-रोहिणी, राशि वृष अथवा चन्द्रमा वृष राशिस्थ। इस प्रकार यदि 30 अगस्त 2021की पंचांग गणना और भगवान श्रीकृष्ण के जन्म समय की पंचांग गणना करेंगे तो वार (बुधवार) की समानता को छोड़कर बाकी सारे के सारे तत्त्वों में समानता है। वैसे शास्त्रों के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी को सोमवार की विद्यमानता जो कि इस बार है को भी दुर्लभ ही माना जाता है।
छोटे बच्चों को घरों में सजाने का चलन
अब लोग भीड़भाड़ से बचने के लिए घरों में ही बच्चों को सजाने लगे हैं। बच्चों का राधा या कृष्ण के रूप में श्रृंगार किया जाता है। फिर सोशल मीडिया में उनकी फोटो डाली जाती है। छोटे बच्चों को कोरोनाकाल के चलते माता पिता मंदिरों में सजाई गई झाकियों में शामिल कराने से परहेज करते दिखे। ऐसे में बच्चों को खुश रखने के लिए घर पर ही उन्हें सजाया गया है।
वीडियोः गणपति विहार, सहारनपुर।
देहरादून में इन मंदिरों में हुए कार्यक्रम
जन्माष्टमी पर इस बार अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृतम संघ (इस्कान) ओएनजीसी के सामुदायिक केंद्र में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसके अलावा चैतन्य गौड़ीय मठ डीएल रोड, श्याम सुंदर मंदिर पटेलनगर, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, आदर्श मंदिर समेत शहर के विभिन्न मंदिरों को सजाया गया है। कृष्ण जन्मोत्सव पर भजन, नृत्य, संगीत की मनमोहक प्रस्तुति के कार्यक्रम आयोजित किए गए। देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित जन्माष्टमी पर्व के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की।
सात मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रमों में शामिल हुए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूधस्माना
द्वापर युग में श्रीकृष्ण के रूप में अवतरित 16 कलाओं से परिपूर्ण विष्णु अवतार भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं अपने श्रीमुख से गीता का उपदेश देते हुए अपने परम शिष्य अर्जुन से कहा कि “मैं नारायण हूँ और जब जब धरती पर पाप बढ़ता है दुष्ट लोग सज्जनों पर अत्याचार करते है तब तब सज्जनों का उद्धार करने के लिए और दुष्टों का नाश करने के लिए मैं स्वयं अवतार लूंगा।” यह बात उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रेमनगर सनातन धर्म मंदिर, इंजीनियरिंग एनक्लेव मंदिर, हनुमान मंदिर पश्चिम पटेलनगर, राम मंदिर दीपलोक कालौनी व लक्ष्मी नारायण मंदिर करनपुर में श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को भगवान श्रीकृष्ण ने जो संदेश गीता में दिया है वो अटल सत्य व शाश्वत है जो हमेशा सत्य था सत्य है और सत्य रहेगा। श्री धस्माना ने कहा कि जो भी व्यक्ति जीवन में गीता को गुण ले वो कभी दुखी नहीं हो सकता। उन्होंने समस्त मानव जाति को कोविड19 जैसी महामारी से छुटकारा दिलाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना की।श्री धस्माना इसके अलावा शास्त्रीनगर खाला कांवली व दुर्गा मंदिर गोविंदगढ़ भी गए और दर्शन किये।
दूध, दही और मक्खन वितरित
आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन देहरादून कैंट विधानसभा के कई वार्डों में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने दूध, दही तथा मक्खन आदि का वितरण किया। साथ ही लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, बबलू बंसल, पार्षद अर्चना पुंडीर, मीरा कठैत, रजनी देवी, मीनाक्षी मौर्य एवं अंकित अग्रवाल, मंडल मंत्री रंजीत सेमवाल, विजय मलिक, सोनू , बाबू राम, आशीष बलूनी तथा अनेक शक्ति केंद्र प्रमुख तथा बूथ अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।