देहरादून में भारी बारिश, बड़े इलाके की बिजली गुल, डीएम ने घोषित किया स्कूलों में अवकाश, फिर भी बुला रहे कई निजी स्कूल

उत्तराखंड में सितंबर माह में भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल गरज रहे हैं और बरस रहे हैं। पर्वतीय जिलों में तो भूस्खलन के चलते बार बार संवेदनशील स्थानों पर सड़कें बाधित हो रही हैं। वहीं, नदी और नालों का जल स्तर भी बढ़ रहा है। देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर जिले के मैदानी शहरों में सड़कों पर जल भराव हो रहा है। वहीं, प्रशासन भी तटवर्ती इलाकों के लोगों को बार बार सचेत कर रहा है। वहीं, देहरादून में कई जगह बिजली के पोल गिरने से पूरी रात भर बिजली बाधित रही। वैसे सोमवार 15 सितंबर को भी दिनभर कई इलाकों में बार बार बिजली गुल होती रही। वहीं, देर रात से सहस्त्रधारा रोड, आर्यनगर, मसूर बिहार, चिड़ियामंडी, डीएल रोड सहित बड़े एरिया की बिजली गुल है। बताया ये जा रहा है कि कई स्थानों पर बिजली के पोल उखड़ गए। वहीं, देहरादून के जिलाधिकारी ने भारी बारिश को देखते हुए सुबह करीब पांच बजकर 49 मिनट पर जिले में पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा का संदेश जारी किया। इसमें साफ कहा गया कि ये आदेश स्कूल के कार्मिकों पर भी लागू होगा। इसके बावजूद कई निजी स्कूल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और स्टाफ को स्कूल में बुला रहे हैं। ये स्थिति तब है जब सड़क पर भी भारी बारिश के चलते पत्थर बह कर आ रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का मौसम
देहरादून में सोमवार की शाम से हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ और रात बढ़ने के साथ बारिश का क्रम भी तेज होने लगा। पूरी रात भर देहरादून में बारिश होती रही और बारिश के बार बार तीव्र से अति तीव्र दौर चले। आसमान में बिजली गरजती रही। तेज बौछार से कई स्थानों पर सड़कों पर जल जमाव की सूचानाएं भी आ रही हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 21 सितंबर तक भी उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं, 19 सितंबर तक राज्यभर में बारिश का येलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का तापमान
मंगलवार 16 सितंबर की सुबह करीब सात बजे देहरादून का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 27 और न्यूनतम 22 डिग्री रहने की संभावना है। 17 से 23 सितंबर तक देहरादून का अधिकतम तामपान क्रमशः 27, 26, 27, 28, 28, 28, 29 डिग्री रह सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 22 सितंबर तक 22 डिग्री और 23 सितंबर को 21 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो तभी खबर बायरल होगी। बस इतना ध्यान रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।