उत्तराखंड के देहरादून और मसूरी में जोरदार बारिश, पांच दिन यलो अलर्ट, अवरुद्ध हो रही हैं सड़कें
उत्तराखंड में मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून में गुरुवार दोपहर और देर को कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। मसूरी में मूसलाधार बारिश हुई है। यही स्थिति शुक्रवार की सुबह भी रही। तेज बारिश के चलते पर्वतीय इलाकों में सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। चमोली में बारिश मुसीबत का सबब साबित हो रही है। यहां बदरीनाथ हाईवे पागल नाला में बंद हैं। यहां रात भर बारिश हुई जो शुक्रवार सुबह थम गई। जोशीमठ चमोली के बीच पागलनाला में पानी के साथ मलबा आने से हाईवे बाधित हुआ है। मलबे में एक कार भी फंस गई। हाईवे बाधित होने के चलते दोनों ओर वाहनों लंबी कतार लगी है। यहां सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरेंद्रनगर बाईपास के पास सड़क धंसने से हाईवे खोखला हो रहा है। सुरक्षा को देखते हुए हाईवे पर भारी वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है। यहां से गुजरने वाले भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज दो सितंबर से लेकर छह सितंबर तक राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)आज के मौसम का हाल
शुक्रवार दो सितंबर की सुबह देहरादून सहित आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हुई। हालांकि ये बारिश कुछ ही समय के लिए हुई। अब शहर में एक समान रूप से बारिश नहीं हो रही है। किसी भी शहर में कुछ ही इलाकों में बारिश हो रही है और अन्य इलाके सूखे रह रहे हैं। ऐसा हर साल मानसून की समाप्ति के दौर के दौरान होता है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज राज्य के पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों और मैदानी इलाकों में कहीं कहीं बौछार के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ऐसे में पर्वतीय इलाकों में तेज बौछार और आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कल से कई इलाकों में शुरू होगा ओलावृष्टि का दौर
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शनिवार तीन सितंबर से लेकर छह सितंबर तक पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का क्रम जारी रहेगा। साथ ही ओलावृष्टि का दौर भी शुरू होगा। तीन सितंबर को देहरादून और नैनीताल जिले में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना है। साथ ही ओलावृष्टि, तेज बौछार, आकाशीय बिजली चमकने की संभावना के मद्देनजर बारिश का यलो अलर्ट है। चार सितंबर को पर्वतीय इलाकों में, पांच सितंबर को देहरादन, नैनीताल और बागेश्वर में, छह सितंबर को पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
यदि हम आज दो सितंबर की सुबह साढ़े दस बजे देहरादून के तापमान की बात करें तो यह 27 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है। तीन सितंबर से लेकर नौ सितंबर तक अधिकतम तापमान 29 डिग्री से लेकर 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री से लेकर 23 डिग्री तक रहने की संभावना है। ऐसे में रात के समय मौसम कुछ ठंडा रहेगा। छह और सात सितंबर को देहरादून में बारिश की संभावना कम है। अन्य दिन नौ सितंबर तक जिले में बारिश का दौर चलता रहेगा।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




