उत्तराखंड से लेकर दिल्ली एनसीआर तक जोरदार बारिश, दिल्ली में चार की मौत, उत्तराखंड में सात दिन तक चलेगा बारिश का दौर

एक बार फिर से देशभर का मौसम बदल गया है। उत्तराखंड से लेकर दिल्ली एनसीआर, नोएडा सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। उत्तराखंड की बात करेंगे तो मौसम विभाग का अनुमान है कि सात दिन तक राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं, शुक्रवार की सुबह दिल्ली से बुरी खबर आई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मकान पर पेड़ गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
दिल्ली में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन बच्चे शामिल हैं। ये हादसा दिल्ली के द्वारका में हुआ है। तेज बारिश और तूफान के कारण एक घर पर पेड़ गिर गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार खरखरी नहर गांव में खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिर गया। इस कमरे में कुल पांच लोग सो रहे थे। इसमें से 4 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है। ज्योति के पति अजय को मामूली चोटें आई हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हवाई सेवा के साथ ही मेट्रो प्रभावित
दिल्ली में सुबह गरज के साथ भारी बारिश होने एवं तेज हवा चलने के कारण तीन उड़ानों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा और 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। दिल्ली हवाई अड्डे आ रही दो उड़ानों को जयपुर और एक उड़ान को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की मैजेंटा लाइन पर देरी की खबरें हैं। सदर बाज़ार से टर्मिनल 1- इंदिरा गांधी एयरपोर्ट तक सेवाओं में देरी हो रही है। बाकी सभी लाइनों पर सेवा सामान्य है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में घुमड़ घुमड़ कर बरस रहे मेघ
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकांश जिलों में आज शुक्रवार दो मई की सुबह सात बजे से ही जोरदार बारिश का क्रम शुरू हो चुका है। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ ही जोरदार बारिश के कई दौर चल चुके हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज दो मई से लेकर आठ मई तक राज्यभर के जिलों में किसी दिन अनेक जगह हल्की से मध्यम, तो कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पांच दिन का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज दो मई के लिए नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में आज के लिए कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, कहीं कहीं झोंकेदार हवाएं चलने का ओरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। तीन और छह मई को राज्यभर में येलो अलर्ट है। वहीं, चार और पांच मई के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ओरेंज अलर्ट के दिनों में चार और पांच मई को ओलावृष्टि की भी संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का तापमान
शुक्रवार दो मई की सुबह करीब 11 बजे तक देहरादून का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री रहने की संभावना है। तीन से नौ मई तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 27, 30, 27, 28, 29, 31, 32 डिग्री रह सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 18, 19, 20, 21, 20, 20, 21 डिग्री रहने का अनुमान है। मतलब साफ है कि दिन का तापमान भले ही किसी दिन कम रहे, लेकिन रात को गर्मी रहेगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।