उत्तराखंड में भारी बारिश जारी, सोमेश्वर में छत गिरने से महिला की मौत, पांच घायल, 15 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं। चारधाम यात्रा मार्ग बार बार अवरुद्ध हो रहे हैं। वहीं, इन्हें खोलने का सिलसिला भी जारी है। अल्मोड़ा जिले के सोमेस्वर में एक मकान की छत गिरने से महिला की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। मौसम विभाग के मुताबिक, 17 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं, उत्तराखंड के छह जिलों में 15 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, 15 अगस्त तक के लिए प्रदेश मे यलो अलर्ट जारी किया गया है। आज से लगातार चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और देहरादून जिले में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद 16 और 17 अगस्त को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तीव्र बौछार के साथ हो सकती है।





