घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट, डॉलर के मुकाबले रुपया भी लुढ़का
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को अच्छी-खासी गिरावट देखी गई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा गिर गया था। वहीं, निफ्टी ने भी लगभग 100 अंकों का गोता लगाया।
अगर बेंचमार्क इंडेक्स की बात करें तो सुबह 10.20 के आसपास बीएसई सेंसेक्स 345.05 अंकों या 0.65 फीसद की गिरावट के साथ 52,816.23 अंकों के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 101.25 अंकों या 0.64 फीसद की गिरावट लेकर 15,730.80 के स्तर पर था। शुरुआती घंटों में सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, टाइटन, बजाज फिनसर्व, विप्रो, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज हरे निशान में थे।
अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, शंघाई, सोल और हांगकांग के बाजार मध्य सत्र सौदों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 78.53 पर खुला। बाद में स्थानीय मु्द्रा और कमजोर होकर 78.59 पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 22 पैसे की गिरावट दर्शाता है। यह डॉलर के मुकाबले रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.37 पर बंद हुआ था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।