उत्तराखंड में गर्मी का सितम, नहीं बुझ रही जंगलों में आग, अब तक हो चुकी है पांच मौत, अब बारिश के आसार
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी का सितम देखने को मिल रहै है। पारा पिछले रिकॉर्ड तोड़ रहा है। सोमवार छह मई की सुबह से ही देहरादून सहित अन्य मैदानी इलाकों में तेज धूप निकल गई थी। वहीं, जंगलों में लगी आग भी आफत बन चुकी है। आग की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, इसे काबू पाने में सरकारी सिस्टम को ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में अब भगवान भरोसे बारिश की आस लगी हुई है। वहीं, मौसम विभाग का मानना है कि अब बारिश का दौर शुरू होने वाला है। ऐसे में सात मई से लेकर 10 मई तक अधिकांश जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बढ़ रहा है तापमान
पिछले कुछ दिनों से राज्य के जिलों में गर्मी लगातार बढ़ रही है। शनिवार चार मई को राजधानी देहरादून में तापमान करीब 39 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं, हल्द्वानी में रविवार को पारा शनिवार के मुकाबले आधा डिग्री सेल्सियस बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। जो मई महीने में पिछले 10 वर्षों में सबसे ज्यादा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जंगलों की आग बनी मुसीबत
इन दिनों जगह जगह उत्तराखंड में जंगल धधक रहे हैं। सरकारी सिस्टम ने आग पर काबू पाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसके बावजूद जंगलों के धधकने का सिलसिला नहीं थम रहा है। उत्तराखंड में इस फायर सीजन में अब तक 910 घटनाओं में 1144 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है। रविवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश में आग की 24 नई घटनाएं हुईं। इनमें कुल 36 हेक्टेयर वन क्षेत्र को क्षति पहुंची है। उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग के कारण अब तक कुल 5 लोगों की जान चली गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज छह मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। शेष जिले शुष्क रहेंगे। सात मई को टिहरी, देहरादून और हरिद्वार को छोड़कर अन्य जिलों में बारिश हो सकती है। आठ मई को हरिद्वार को छोड़कर बाकी सारे जिलों में बारिश की संभावना है। इसके बाद नौ व 10 मई को पूरे राज्य भर में अनेक जगह हल्की से मध्यम या बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चार दिन का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बारिश प्रभावित जिलों के लिए सात से 10 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं कहीं तेज हवाएं चलने, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावनाएं हैं। सात से नौ मई तक पर्वतीय जिलों में चार हजार मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों पर बर्फबारी की भी संभावना है। हालांकि, देहरादून में गर्मी से ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद कम है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
राजधानी देहरादून में छह मई की सुबह करीब 11 बजे तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 36 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। सात मई को भी इसी तरह का तापमान रहने की संभावना है। आठ मई से लेकर 13 मई तक अधिकतम तापमान क्रमशः 35, 34, 34, 35, 32 व 31 डिग्री रहने की संभावना है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 22, 22, 23, 22, 22 व 20 डिग्री रह सकता है। 11 से 13 मई तक देहरादून में बारिश की संभावना है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।