सामने आई दिल को झकझोरने वाली तस्वीर, यूक्रेन की रक्षा के लिए 80 साल के बुजुर्ग ने कसी कमर, सेना में भर्ती को पहुंचे
Київ — наше чудове, мирне місто — пережив ще одну ніч під нападами російських наземних сил та ракет. Одна з них вдарила по житловому будинку в Києві. Я вимагаю від світу повністю ізолювати РФ. Виганяйте послів. Нафтове ембарго. Знищте економіку РФ. Зупиніть воєнних злочинців РФ! pic.twitter.com/UdKnSVCVkT
— Dmytro Kuleba (@DmytroKuleba) February 26, 2022
अपार्टमेंट को मिसाइल से बनाया निशाना
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूसी मिसाइल से हमले जारी हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, शनिवार को कीव शहर के केंद्र के दक्षिण-पश्चिम में दो मिसाइलें दागी गईं। इनमें से एक ज़ुल्यानी हवाई अड्डे के पास दागी गई तो दूसरी सेवस्तोपोल चौक के पास गिरी। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने एक ट्वीट कर कहा है कि हमारा शानदार, शांतिपूर्ण शहर कीव, रूसी जमीनी बलों, और मिसाइलों के हमलों के तहत एक और रात बच गया। हालांकि, एक मिसाइल से कीव में एक आवासीय अपार्टमेंट को निशाना बनाया गया है। मैं दुनिया से मांग करता हूं कि रूस को पूरी तरह से अलग किया जाय, उनके राजदूतों को निष्कासित किया जाय, तेल प्रतिबंध लगाया जाय और इसकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया जाय। रूसी युद्ध अपराधियों को रोका जाय।
Someone posted a photo of this 80-year-old who showed up to join the army, carrying with him a small case with 2 t-shirts, a pair of extra pants, a toothbrush and a few sandwiches for lunch. He said he was doing it for his grandkids. pic.twitter.com/bemD24h6Ae
— Kateryna Yushchenko (@KatyaYushchenko) February 24, 2022
बुजुर्ग पहुंचे सेना में शामिल होने
यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर यूक्रेन के नागरिकों की दिल झकझोर देने वाली तस्वीरों की भरमार है। यूक्रेन की सेना में शामिल होने के लिए लाइन में खड़े एक बुजुर्ग की तस्वीर वायरल हो रही है। कैटरीना युशचेंको द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई इस तस्वीर में एक बुजुर्ग शख्स बैग लिए खड़ा है, जो सेना में शामिल होने के लिए तैयार है। उनके बैग में मौजूद सामग्री निश्चित रूप से आपकी आंखों में आंसू ला देगी।
पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है कि-किसी ने इस 80 वर्षीय बुजुर्ग की एक तस्वीर पोस्ट की, जो सेना में शामिल होने के लिए दिखा, उसके साथ 2 टी-शर्ट, पैंट की एक जोड़ी, एक टूथब्रश और दोपहर के भोजन के लिए कुछ सैंडविच के साथ एक छोटा सा बैग था. उन्होंने कहा, कि वह अपने पोते-पोतियों के लिए ऐसा कर रहे थे। तस्वीर को अबतक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और ढेरों कमेंट्स मिल चुके हैं। लोग अपने देश के लिए बहादुर बुजुर्ग के प्यार की तारीफ करने से खुद को रोक ही नहीं पा रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।