कोरोनाकाल में अग्रिम मोर्चे पर ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगी 11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में अग्रिम मोर्चे पर रहकर ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा का सम्मान किया जाएगा। ऐसे सभी कर्मचारियों को 11-11 हजार रुपये की प्रोत्साहन सरकार की ओर से दी जाएगी। उन्होंने आज गांधी शताब्दी अस्पताल में आयोजित एक समारोह में यह घोषणा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 108 आपातकालीन सेवा के अन्तर्गत 132 नई ऐम्बुलेंसों को हरी झंड़ी दिखाई।अब आपातकालीन सेवा 108 के बेड़े में 132 नयी एंबुलेंस शामिल हो गई। इस अवसर पर सीएम ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने के साथ ही अस्पताल में नवनिर्मित 10 बेड के आइसीयू का भी लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चार साल में 108 आपातकालीन सेवा के बेडे में 271 नयी एंबुलेंस जुड गई हैं। पूर्व में 139 एंबुलेंस खरीदी गयी थी और अब 132 और एंबुलेंस जनता को समर्पित कर दी गई है। इससे स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होंगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और उनकी गुणवत्ता बढाने का राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। पिछले दस माह में अस्पतालों में लाइफ सपोर्ट सिस्टम बेहतर हुआ है। आइसीयू बेड व वेंटिलेटर में लगातार इजाफा किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि रुद्रपुर, हरिद्वार व पिथौरागढ मेडिकल कालेज की डीपीआर तैयार है। जल्द इनका निर्माण शुरू होगा। इसका फायदा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के रूप में मिलेगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना से अभी तक लगभग 02 लाख 32 हजार लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इस योजना से 4200 से अधिक नेत्र रोगी अपना ईलाज करा चुके हैं। राज्य में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास किये गये हैं। 10 माह पूर्व जहां राज्य में कुल 216 आईसीयू बेड व 116 वेन्टीलेटर्स थे। अब बढ़कर 863 आईसीयू बेड व 695 वेन्टीलेटर्स हो गए हैं। जल्द ही तीन मेडिकल कॉलेज रूद्रपुर, हरिद्वार एवं पिथौरागढ़ तैयार हो जायेंगे। पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अनेक प्रयास किये गये हैं।
इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी, सचिव आपदा प्रबंधन एसए मुरूगेशन, प्रभारी सचिव डा. पंकज पाण्डेय, अपर सचिव श्री युगल किशोर पंत, महानिदेशक स्वास्थ्य डा. अमिता उप्रेती, सीएमओ देहरादून डा. अनूप डिमरी आदि उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।