स्वास्थ्य सचिव की पत्नी व महिला चिकित्सक विवाद दुर्भाग्यपूर्ण घटनाः धस्माना
बीते रोज दून मेडिकल कालेज की महिला चिकित्सक डॉक्टर निधि उनियाल व स्वास्थ्य सचिव की धर्मपत्नी के बीच हुए विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार से मांग की है कि उक्त घटना की जांच एक निश्चित समय सीमा में होनी चाहिए।

सूर्यकांत धस्माना ने सरकार से मांग की है कि उक्त घटना की जांच एक निश्चित समय सीमा में होनी चाहिए ,जब तक जांच रिपोर्ट न आ जाये तब तक सचिव स्वास्थ्य के पद से पंकज पांडे को निवृत्त रखा जाए और महिला चकित्सक के स्थानांतरण को स्थगित की जगह निरस्त किया जाना चाहिए। निष्पक्ष जांच के लिए यह जरूरी है कि सचिव पांडे को स्वास्थ्य महकमे के प्रभार से निवृत रखा जाए।
गौरतलब है कि गत दिवस गुरुवार को दून मेडिकल कॉलेज में तैनात चिकित्सक डॉ. निधि उनियाल को स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे की पत्नी के स्वास्थ्य चेकअप के लिए उनके घर भेजा गया था। आरोप है कि इस दौरान स्वास्थ्य सचिव की पत्नी का उनसे विवाद हो गया। इसके कुछ ही देर बाद निधि उनियाल का तबादला अल्मोड़ा करने के आदेश जारी कर दिए गए। इस पर डॉ. निधि उनियाल ने इस्तीफा दे दिया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।