ग्राफिक एरा अस्पताल में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर, 150 लोगों का किया परीक्षण
देहरादून में ग्राफिक एरा अस्पताल ने स्वास्थ्य शिविर लगाया। इसमें आज 150 से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह शिविर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत लगाया गया। शिविर में ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम ने आस-पास के क्षेत्रों से आये लोगों, कॉलेज के शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों का बीपी व रैन्डम शुगर का निशुल्क परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिविर में गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट डा. सचिन देव मुन्जाल ने छात्र-छात्राओं को पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं और उनसे निपटने की जानकारी दी। ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम में डा. फैसल सिद्दकी, डा. रोशिफ उमर और नितिन शामिल रहे। ग्राफिक एरा अस्पताल ने डीबीएस कॉलेज के सहयोग से इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।