हैड कांस्टेबल ने बच्ची से की छेड़छाड़, लोगों ने कर दी जमकर धुनाई, किया निलंबित

पुलिस के एक हैड कांस्टेबल 11 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। मामला उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र का है। आरोप है कि एक दुकान के बाहर हैड कांस्टेबल ने बच्ची से छेड़छाड़ की तो उसने शोर मचा दिया। इस पर लोगों ने उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। आरोप है कि पहले भी उक्त हैड कांस्टेबल बच्ची से छेड़छाड़ कर चुका है। आज उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था कर रखी थी। बाद में बच्ची के परिजनों ने मुखानी थाने में पहुंचकर हंगामा भी किया। इस मामले में आरोपी हैड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया।
बताया गया है कि गन्ना सैंटर पुलिस चौकी में तैनात हैड कांस्टेबल 55 वर्षीय मदन सिंह बिठौरिया नम्बर 1 के नारायण नगर में किराए के मकान में रहता है। आज सुबह वह मेहरा जनरल स्टोर में दूध लेने गया था। आरोप है कि वहां उसने 11वर्षीय एक नाबालिक से छेड़छाड़ की। वहां मौजूद लोगों ने कांस्टेबल मदन की जमकर धुनाई लगाई। सूचना पर मौके पर पहुची और जख्मी मदन सिंह को बेस चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया। मुखानी पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी हैड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी तैयारी की जा रही है।
उधर, लोगों का कहना है कि उक्त पुलिसकर्मी पहले भी छेड़खानी की हरकतों को अंजाम दे चुका है। आज परिजनों ने पहले से ही वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था कर रखी थी। दावा किया गया है कि दुर्व्यवहार की घटना को रिकॉर्ड कर लिया गया है। बच्ची के परिजन ब्लॉक कार्यालय के समीप मुखानी थाने में पहुंचे। उक्रांद नेता सुशील उनियाल व अन्य सामाजिक संगठन भी मुखानी थाने में पहुंचे और उन्होंने उक्त हैड कांस्टेबल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।