बाबा रामदेव की विवादित दवा करोनिल की एक लाख किट कोरोना मरीजों को बांटेगी हरियाणा सरकार

भले ही कोरोना का टीका लगाने की रफ्तार धीमी पड़ जाए, लेकिन हरियाणा सरकार ने एक नई घोषणा कर दी। अब कोरोना संक्रमितों को योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की विवादित दवा कोरोनिल की किट बांटी जाएगी। ये किट करीब एक लाख लोगों को बांटी जाएगी। राज्य के मंत्री अनिल विज ने सोमवार शाम को ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। अनिल विज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- हरियाणा में कोविड मरीजों के बीच एक लाख पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त बांटी जाएंगी। कोरोनिल का आधा खर्च पतंजलि ने और आधा हरियाणा सरकार के कोविड राहत कोष ने वहन किया है। हरियाणा सरकार के इस फैसले की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी की जा रही है।
बता दें, इसी साल फरवरी महीने में रामदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की मौजूदगी में कोरोनिल को लॉन्च किया था। रामदेव ने दावा किया था कि यह कोरोना की पहली दवा है। इसके बाद इस पर काफी विवाद हुआ था। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सवाल किया था कि एक डॉक्टर और एक स्वास्थ्य मंत्री कैसे देश में एक ‘अवैज्ञानिक’ प्रोडेक्ट को देश में बढ़ावा दे सकते हैं।
टीकों का अभाव
अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी कोरोना के टीकों का अभाव है। यहां भी ग्लोबल टेंडर के जरिये वैक्सीन मंगवाने के प्रयास हो रहे हैं। हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में कोरोना के मामलों में काफी इजाफा हुआ है। राज्य की भाजपा सरकार ने इसके लिए किसानों के आंदोलन में हिस्सा लेने को जिम्मेदार ठहराया है। राज्य के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की बैठकें सुपर स्प्रेडर की बराबर होती हैं। वहीं, सरकार ने अब कोरोनिल बांटने की योजना बनाई है।
35 दिन बाद सबसे कम संक्रमित
हरियाणा में 35 दिन बाद सोमवार को कोरोना संक्रमण के सबसे कम 3757 केस मिले हैं। एक दिन में 8359 लोग ठीक होकर घर पहुंचे और 95 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में रिकवरी दर बढ़कर 93.34 प्रतिशत पर पहुंच गई है। एक दिन में संक्रमण दर 7.70 प्रतिशत रही। मृत्यु दर 1.03 प्रतिशत है। सक्रीय मरीजों की संख्या भी घटकर 38119 रह गई है। 18 जिलों में नए केसों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
ब्यापारी बाबा की बेकार दवा लेकर जन्ता को मुस्किल मे डालेगा यह खट्टर बाबा