हरियाली अमावस्या आज, पौधरोपण करना शुभ, राशि के मुताबिक लगाएं पौधे

आज से दिन बन रहा है खास योग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत योग, पुनर्वसु नक्षत्र और पुष्य नक्षत्र का योग बन रहा है। ऐसे में हरियाली अमावस्या का महत्व और अधिक ज्यादा हो जाता है। यह दिन भगवान शिव की पूजा के लिए भी खास होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूजन विधि
इस दिन सुबह उठकर पवित्र नदी में स्नान करना शुभ होता है। यदि आपके घर के आसपास नदी नहीं है तो आप एक बाल्टी पानी में गंगाजल की कुछ बूंद डालकर स्नान कर सकते हैं। स्नान के पश्चात् भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करें। इसके बाद संभव हो तो शिवलिंग का पंचामृत से स्नान कराएं। साथ ही शिवलिंग पर बेलपत्र, भांग, धतूरे, पुष्प और फल अर्पित करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपनी राशि के अनुसार पौधरोपण करें
हरियाली अमावस्या पर राशि के अनुसार पौधे लगाना शुभ माना गया है। मेष राशि वालों को आम, वृषभ राशि वालों को नीम, मिथुन राशि वालों को गूलर, कर्क राशि वालों को सूरजमुखी, कन्या राशि वालों को पीपल, तुला राशि वालों को वट, वृश्चिक राशि वालों को खेर, धनु राशि वालों को वट, मकर राशि वालों को पीपल, कुंभ राशि वालों को जामुन और मीन राशि वालों को पीपल का पौधरोपण करना शुभ होगा। खास बात ये है कि यदि राशि के मुताबिक पौध नहीं मिले तो आप किसी भी पौध का रोपण कर सकते हैं। यदि आप पौधरोपण के बाद उसकी देखभाल करोगे तो निश्चित रूप से फल के रूप में लाभ जरूर मिलेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।