महंगाई के विरोध में बुधवार को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, हरीश रावत ने किया किनारा, रहेंगे मौन उपवास पर
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है। इसके तहत 20 जनवरी को कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। वहीं, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने इस बार भी खुद को सामूहिक प्रदर्शन से अलग किया है। उन्होंने घोषणा की है कि वह अपने आवास पर मौन उपवास पर बैठेंगे।
हरीश रावत ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि-महंगाई, कमर तोड़ महंगाई, सुरसा के मुंह की तरीके से बढ़ती हुई महंगाई। पेट्रोल डीजल, गैस के दाम आसमान की तरफ बढ़ते हुये और सरकार लोगों से लूटकर अपना खजाना भरने में लगी हुई है।
उन्होंने आगे लिखा कि-कांग्रेस कल महंगाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के इस राष्ट्रव्यापी_प्रदर्शन के साथ अपनी एकजुटता जाहिर करने के लिये व इस महंगाई के विरोध में मैं कल दिनांक 20 जनवरी, 2021 को अपने देहरादून स्थित आवास पर प्रातः 8 से 9 बजे तक मौन उपवास पर बैठूंगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।