हरीश रावत ने किया ट्विट-भाजपा को कुछ टोटके दे गए नड्डा, पूरी तरह भूल गए उत्तराखंड को
सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट व ट्विट को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने फिर फूलझड़ी छोड़ दी। इस बार उनका निशाना रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा। चार दिसंबर से उत्तराखंड प्रवास पर आने के बाद कार्यकर्ताओं और विभिन्न विभागों की ताबड़तोड़ बैठक कर रहे जेपी नड्डा पर हरीश रावत ने व्यंग्य कसा।
जेपी नड्डा के दौरे को भाजपा ने पहले से ही प्रचारित करना शुरू कर दिया था। बूथ सम्मेलन में तो बूथ अध्यक्ष के मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठने को भाजपा ने दावा किया कि ऐसा इतिहास में पहली बार किसी दल में हुआ। ये साबित करता है कि भाजपा में निचले स्तर के कार्यकर्ता भी सम्मान है। नड्डा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की पीठ थपथपा गए। वहीं, हरीश रावत ने उन पर कटा किया।
ट्विटर में डाली गई पोस्ट में हरीश रावत ने कहा कि- नड्डा जी से भाजपा व उत्तराखंड, दोनों को बड़ी उम्मीदें थी। श्री नड्डा, भाजपा को कुछ मंत्र, कुछ टोटके जरूर दे गये। मगर उत्तराखंड को पूरी तरीके से भूल गये। न कुंभ को धन, न बेरोजगार को कुछ भरोसा, किसान की पूरी तरीके से अनदेखी, विकास का कोई जिक्र नहीं और बढ़ते हुये भ्रष्टाचार पर चुप्पी, यही जनता के हिस्से में आया। “दोस्तों, दरख़्तों को कहां आता है हिजरत करना, ये परिंदे थे, जो चमन छोड़ गये”।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।