हरीश रावत बोले- शाबाश विधायकों, भाजपा के आसुरी बल पर 11 पड़े भारी

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सदन से लेकर सरकार को घेर रहे कांग्रेस विधायको को पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने शाबाशी दी। साथ ही उन्होंने भाजपा पर तंज भी कसा। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के आसुरी बल पर हमारे 11 विधायक ही भारी पड़ गए हैं।
अक्सर सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर सरकार की खिंचाई के साथ ही अपने उदगार व्यक्त करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सत्र से पहले विपक्ष के विधायकों से अपील करती हुई एक पोस्ट डाली थी। इसमें उन्होंने किसान, रोजगार आदि मुद्दे सत्र में उठाने की सलाह दी थी। साथ ही कहा था कि यदि वक्त बचे तो माल्टे की दुर्दशा को भी सदन में उठाया।
इस बार विधानसभा सत्र के दौरान सदन और सड़क दोनों स्थान पर काग्रेस आक्रमक है। मंगलवार को कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन, फुरकान अहमद, ममता राकेश, आदेश चौहान, हरीश रावत, मनोज रावत हाथों में गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे। रिस्पना पुल के पास बैरिकेडिंग पर पुलिस ने विधायकों को रोकने का प्रयास किया। विधायक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा के मुख्य गेट तक पहुंच गए। गन्ना लेकर विधानसभा परिसर में जाने से रोके जाने पर पुलिस और विधायकों के बीच धक्का मुक्की भी हुई।
विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि पेराई सत्र शुरू हो गया है। लेकिन सरकार ने अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित किया नहीं है। वहीं, चीनी मिलों पर गन्ना भुगतान का करोड़ों का बकाया है। काशीपुर व इकबालपुर चीनी मिलों पर 200 करोड़ का बकाया है। वर्तमान में डीजल, बिजली, उर्वरक, कीटनाशक की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। लेकिन प्रदेश सरकार ने गन्ने की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।
सदन में उठाया पेंशन मुद्दा
बुधवार को सदन में पुरानी पेंशन का मुद्दा उठा। विपक्ष ने नियम 58 के तहत मामले को उठाया। सरकार ने कहा कि नई पेंशन योजना शुरू की है। विपक्ष ने कहा कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के हित में नही है। इसके बाद सदन दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
हरीश रावत ने डाली पोस्ट
हरीश रावत ने फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट डाली। उसमें कहा-शाबाश, हमारे विधायकगणों को बहुत-बहुत बधाई। 11 भाजपा के आसुरी बल पर भारी पड़े। जनता, किसान और नौजवान के मुद्दे बहुत शिद्दत से उठे। भ्रष्टाचार का भी पर्दाफाश होगा। मैंने कहा था न भाजपा वालों से कि तुम हमको हमारी संख्या बल याद मत दिलाओ। हमारे 11 ही आपके ऊपर भारी पड़ेंगे और अब वो दिखाई दे रहा है कि हमारे 11 भाजपा के संख्या बल पर भारी पड़ रहे हैं। बहुत निष्ठा से विपक्ष की भूमिका को कांग्रेस ने निभाया है। पहले सदन के बाहर और अब सदन के अंदर।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।