हरीश रावत बोले-आप महापाप कर रहे हो त्रिवेंद्र जी
किसानों के भारत बंद के आह्वान के दिन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पंजाब प्रदेश प्रभारी हरीश रावत भी दिन भर प्रदेश सरकार पर घुघली पर घुघली डालते रहे। उन्होंने सरकार पर सुबह से शाम तक एक-एक कर कई हमले किए। कई मुद्दों को उठाया। दोषारोपण उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार पर किया। उन्होंने ये हमले सोशल मीडिया पर फेसबुक के माध्यम से किए। फिर फेसबुक के लिंक को ट्विटर भी भी शेयर किया। पंतनगर विश्वविद्यालय को लेकर उन्होंने पोस्ट डाली। साथ ही उत्तराखंड में उड्डयन योजना पर भी कटाक्ष करना न भूले।
सरकार की हठधर्मिता से दुखी
हरीश रावत ने लिखा कि-मैं एक तरफ किसानों के बढ़ते हुये आंदोलन और सरकार की हठधर्मिता से दु:खी हूं और दूसरी तरफ जिस तरीके से पंतनगर विश्वविद्यालय को जिसकी ब्रांड वैल्यू अमूल्य है, उसको खत्म किया जा रहा है। उस विश्वविद्यालय के स्वरूप को विशाल स्वरूप से एक ऐसे स्वरूप में बदला जा रहा है जो सामान्य विश्वविद्यालय बनकर रह जायेगा।
उन्होंने आगे लिखा कि-असामान्य विश्वविद्यालय को सामान्य विश्वविद्यालय बनाने के इस षड्यंत्र में त्रिवेंद्र सिंह जी आप महापाप कर रहे हो। एयरपोर्ट वहां भी विस्तारित हो सकता है, परागफार्म में नया एयरपोर्ट भी बनाया जा सकता है। अच्छी बात है, एयरपोर्ट बनाइए, लेकिन पंतनगर विश्वविद्यालय की कीमत पर नहीं। पंतनगर विश्वविद्यालय एक अमूल्य धरोहर है इसे बिखेरिये मत।
उड्डयन योजना को श्रद्धांजलि
हरीश रावत ने सरकार की उड्डयन योजना पर भी कटाक्ष करते हुए पोस्ट डाली। इसमें कहा कि-
आओ क्यों नहीं धूम-धाम से उत्तराखंड में उड्डयन योजना को श्रद्धांजलि दे दें। हमने बड़े अरमानों से हवाई पट्टियां विकसित की थी। हमने हैलीपैड व हैलो ड्रम बनाये थे। 6 और हैलो ड्रम बनाने की योजना को मंजूरी दी थी। एक एकीकृत राज्य वायु सेवा का कांटेक्ट करवाकर एक कंपनी का चयन कर दिया था, जिसने काम भी प्रारंभ कर दिया था।
उन्होंने आगे लिखा- भाजपा आई और उस योजना को गड्डी कर दिया। चंद हैलीकॉप्टर ऑपरेटर्स जो केदारनाथ हेली यात्रा का दोहन करना चाहते हैं उनके हित में। हमारी नीति थी कि केदारनाथ, बद्रीनाथ और तीर्थ स्थलों की हवाई हैली यात्रा से ऑपरेटर कमायेगा और दूसरे क्षेत्रों में वो सब्सिडाइज रेट्स पर हवाई यात्रा प्रारंभ करेगा। अब यह टिकट इतना महंगा है कि कौन जायेगा गौचर? कौन जाएगा टिहरी? धीरे-धीरे लोग यात्रा के अभ्यस्त होते, मगर आपने किराया इतना बढ़ा दिया कि लोग पहले ही कदम में झिझक जा रहे हैं।
उन्होंने लिखा कि- उड्डयन योजना उत्तराखंड के अव्यावहारिक रवैए के कारण अब अंतिम सांस में है, क्या श्रद्धांजलि देने का इरादा है? हमें भी बुला लेना, हम भी दो आंसू जरूर बहाना चाहेंगे। जिस तरीके से आपने इस योजना को पूरी तरीके से गड़मड़ा दिया है, राजनीति से परे हटकर भी मेरा मन बहुत दु:खी है।
पर्यटन की संभावनाएं, सरकार कर रही अन्याय
पूर्व मुख्यमंत्री ने मुनस्यारी, चौदास, दारमा के संबंध में पोस्ट डाली। इसमें लिखा-मुनस्यारी, चौदास, दारमा और व्यास का क्षेत्र पर्यटन के दृष्टिकोण से जिसमें साहसिक पर्यटन सम्मिलित है, अत्यधिक महत्वपूर्ण है। यदि टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग लोगों ने, वर्तमान सरकार ने बनने दिया होता, तो ये क्षेत्र साहसिक पर्यटकों से इस समय भी गुंजायमान होता। वहीं वृत्ति फॉल है अद्भुत प्राकृतिक जलप्रपात। वहां हमने सुंदर पर्यटक गृह और एक छोटा जलाशय भी बनाया है। 148 मीटर ऊंचे वृत्ति फॉल में रैपलिंग कर एक नया इतिहास रचा गया है। इस वृत्ति फॉल में आइस संस्था के सदस्यों ने रैपलिंग का राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया है। मनीष कस्नियाल और जया क्षेत्रीय व उनके सहयोगियों ने अपने अदम्य साहस से यह रिकॉर्ड बनाने का काम किया है, थैंक्यू मनीष, थैंक्यू जया।
हरीश रावत ने आगे कहा- मैं, राज्य के मुख्यमंत्री जी से प्रार्थना करना चाहूंगा कि यदि वो मनीष और रिया जी को उनके इस साहसिक कृतित्व के लिए बधाई देना चाहते हैं, तो नैन सिंह सर्वेयर जी के नाम पर मुनस्यारी में जो संस्थान निर्माणाधीन है उसको बजट दें। उसको पूरा करवाएं और जो वहां हाई एल्टीट्यूड स्टेडियम का निर्माण होना है। उसको भी आगे बढ़ाएं। नैन सिंह सर्वेयर, पर्वत, साहसिक, खेलकूद संस्थान हमें ऐसे बहुत सारे साहसिक नौजवानों देगा, जो हमारे उत्तराखंड का नाम ऊंचा करेंगे। आप इस संस्थान के लिए पैसा न देकर बड़ा अन्याय कर रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।