हरीश रावत ने की सोनिया गांधी और मायावती को भारत रत्न देने की पैरवी
सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट से अक्सर चर्चा में रहने वाले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत फिर से चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती को भारत रत्न से सम्मानित करने की पैरवी कर दी है। यानी उन्होंने ये मुद्दा उछालकर राजनीतिक बहस को हवा दे दी है।
हरीश रावत ने सोशल मीडिया में इस संबंध में आज एक पोस्ट डाली। इसमें सोनिया गांधी और मायावकी फोटो भी लगाई। साथ ही लिखा कि-आदरणीय सोनिया गांधी जी व सम्मानित बहन मायावती जी। दोनों प्रखर राजनैतिक व्यक्तित्व हैं। आप उनकी राजनीति से सहमत और असहमत हो सकते हैं, मगर इस तथ्य से आप इनकार नहीं कर सकते हैं कि सोनिया जी ने भारतीय महिला की गरिमा और सामाजिक समर्पण व जनसेवा के मापदंडों को एक नई ऊंचाई व गरिमा प्रदान की है। आज उन्हें भारत की नारीत्व का गौरवशाली स्वरूप माना जाता है।
उन्होंने आगे लिखा कि- सुश्री मायावती जी ने वर्षों से पीड़ित, शोषित लोगों के मन में एक अद्भुत विश्वास का संचार किया है। भारत सरकार को चाहिये कि इन दोनों व्यक्तित्वों को इस वर्ष का भारत रत्न देकर अलंकित करें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।