नौ से 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे हरिद्वार के स्कूल, रसोई गैस और औद्योगिक इकाइयों के भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित
हरिद्वार कुंभ और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरिद्वार में नौ अप्रैल से 15 अप्रैल तक शिक्षण संस्थाओं को बंद रखा जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में आने वाले भारी वाहनों, जलनशील रसायनिक पदार्थ, गैस आदि के वाहनों का आवागमन भी प्रतिबंधित किया गया है।
इस संबंध में हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आदेश जारी किए हैं। कोरोना के संक्रमण के साथ ही कुंभ में देश विदेश से जुटने वाली भी को देखते हुए उक्त आदेश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण कोविड-19 संक्रमण के फैलने की प्रबल सम्भावना है। उन्होंने सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों को उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।