हरिद्वार जिला पंचायत चुनावः कांग्रेस ने जारी की 32 प्रत्याशियों की सूची, महिलाओं को तव्वजो, बसपा ने घोषित किए 27 उम्मीदवार
कांग्रेस की सूची देखने को इस लिंक पर क्लिक करें–Haridwar ZP Member Candidate List
उधर, बहुजन समाज पार्टी ने भी 27 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 17 है। बसपा की सूची में भी महत्वपूर्ण यह कि इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है। आरक्षित सीटों के अलावा सामान्य सीट पर भी महिला उम्मीदवार हैं। बसपा जिलाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि जल्द दूसरी सूची भी जारी की जाएगी। बताया कि बुधवार तक सभी 44 बसपा समर्थित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बसपा की सूची
वार्ड नाम और नंबर, आरक्षण, समर्थित उम्मीदवार
पदार्था उर्फ धनपुरा-2 (10), एसी, डा. नाथीराम
बालेकी युसूफपुर (20), एसी महिला, सरोज राकेश
मानकपुर आदमपुर (19), सामान्य, सुभाष वर्मा
भगवानपुर चंदनपुर (30), एससी महिला, रीतू बावरा
भगतनपुर आबिदपुर-1 (6), एसी, प्रवीण खुराना
कोटवाल आलमपुर (32), एसी, आरती देवी
नगला कुबड़ा (25), एससी महिला, रीनु देवी
टिकौला कलां (33), सामान्य, अंशुल चौधरी
किशनपुर जमालपुर (23), महिला, नीलम
ऐथल बुजुर्ग (39), एससी महिला, किलोवती
सिरचंदी (18), ओबीसी महिला, शहनाज
खडंजा कुतुबपुर (40), महिला, सविता
चंद्रपुरी बांगर (44), महिला, शशि
भारापुर (28), सामान्य, मो इस्लाम
सफरपुर (24), सामान्य, अंजाना
हबीबपुर कुरडी (42), एससी महिला, निशा
मुजाहिदपुर सतीवाला (14), महिला, शमीम बानो
निरंजनपुर (38), सामान्य, सोहन सिंह
भंगेड़ी महावतपुर (27), महिला, नीलम
लिब्बरहेड़ी (35), एससी, कविता
टांडा भन्हेड़ा (31), सामान्य, कपिल छावड़ा
जौरासी जबरदस्तपुर (29), महिला, अमरीन
हजारा ग्रंट (02), महिला, सविता
बहादरपुर जट (11), ओबीसी, अलीशेर अंसारी
बोडाहेड़ी (07), एसी, सुखपाल सिंह
मुंडलाना (36), महिला, रेणु
गढ़ (01), ओबीसी, पवन पाल
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।