Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 17, 2024

हरिद्वार जिला पंचायत चुनावः कांग्रेस ने जारी की 32 प्रत्याशियों की सूची, महिलाओं को तव्वजो, बसपा ने घोषित किए 27 उम्मीदवार

हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव के लिए मतदान 26 सितंबर को होगा। चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज छह सितंबर से शुरू हो चुकी है। मतगणना 28 सितंबर होगी। इस बीच कांग्रेस ने सभी 32 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इनमें महिलाओं को ज्यादा तव्वजो दी गई है। इनमें 18 महिला उम्मीदवार हैं। पुरुष उम्मीदवार 14 हैं। वहीं तीन वार्ड को होल्ड में रखा है। नौ वार्ड को ओपन रखा है। उत्तराखंड कांग्रेस के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत की ओर से ये सूची जारी की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कांग्रेस की सूची देखने को इस लिंक पर क्लिक करेंHaridwar ZP Member Candidate List
उधर, बहुजन समाज पार्टी ने भी 27 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 17 है। बसपा की सूची में भी महत्वपूर्ण यह कि इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है। आरक्षित सीटों के अलावा सामान्य सीट पर भी महिला उम्मीदवार हैं। बसपा जिलाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि जल्द दूसरी सूची भी जारी की जाएगी। बताया कि बुधवार तक सभी 44 बसपा समर्थित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बसपा की सूची
वार्ड नाम और नंबर, आरक्षण, समर्थित उम्मीदवार
पदार्था उर्फ धनपुरा-2 (10), एसी, डा. नाथीराम
बालेकी युसूफपुर (20), एसी महिला, सरोज राकेश
मानकपुर आदमपुर (19), सामान्य, सुभाष वर्मा
भगवानपुर चंदनपुर (30), एससी महिला, रीतू बावरा
भगतनपुर आबिदपुर-1 (6), एसी, प्रवीण खुराना
कोटवाल आलमपुर (32), एसी, आरती देवी
नगला कुबड़ा (25), एससी महिला, रीनु देवी
टिकौला कलां (33), सामान्य, अंशुल चौधरी
किशनपुर जमालपुर (23), महिला, नीलम
ऐथल बुजुर्ग (39), एससी महिला, किलोवती
सिरचंदी (18), ओबीसी महिला, शहनाज
खडंजा कुतुबपुर (40), महिला, सविता
चंद्रपुरी बांगर (44), महिला, शशि
भारापुर (28), सामान्य, मो इस्लाम
सफरपुर (24), सामान्य, अंजाना
हबीबपुर कुरडी (42), एससी महिला, निशा
मुजाहिदपुर सतीवाला (14), महिला, शमीम बानो
निरंजनपुर (38), सामान्य, सोहन सिंह
भंगेड़ी महावतपुर (27), महिला, नीलम
लिब्बरहेड़ी (35), एससी, कविता
टांडा भन्हेड़ा (31), सामान्य, कपिल छावड़ा
जौरासी जबरदस्तपुर (29), महिला, अमरीन
हजारा ग्रंट (02), महिला, सविता
बहादरपुर जट (11), ओबीसी, अलीशेर अंसारी
बोडाहेड़ी (07), एसी, सुखपाल सिंह
मुंडलाना (36), महिला, रेणु
गढ़ (01), ओबीसी, पवन पाल

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page