ग्राफिक एरा में हैकेथान का आयोजन, छात्रों ने प्रस्तुत किए बेहतरीन आईडियाज

देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित हैकेथान में छात्र-छात्रओं ने क्रान्तिकारी बदलाव लाने वाले समाधानों का प्रदर्शन किया। इनमें वर्चुअल गार्डन जैसी नई तकनीकें शामिल हैं।देश के विभिन्न स्थानों को हैकेथान प्रतियोगिता के लिए चुना गया है जिसमें ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हैकेथान में 153 टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं। हैकेथान में छात्र-छात्राएं विभिन्न समस्याओं के समाधानों को नई तकनीकों के जरिए निकालने में जुटी हुई हैं। इसमें इमोशन सेंसर एआई, स्टडी मैनेजमेण्ट के लिए ईडू लर्न एआई, वारड्रोब मैनेजमेण्ट व ड्रेसिंग स्टाइल को और भी बेहतर बनाने वाले आधुनिक आईडियाज़ शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
छात्र-छात्राओं के आईडियाज़ को डा. प्रभदीप सिंह, डा. सुमित पुण्डिर, डा. सरिश्मा डांगी, सिद्धान्त थपलियाल, अक्षय राजपूत परिक्षण करेंगे। हैकेथान में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को स्मार्ट इण्डिया हैकेथान में अपने आईडियाज़ व प्राटो टाइप को आगे ले जाने का मौका मिलेगा। हैकेथान में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के 900 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हैकेथान का आयोजन केन्द्र के शिक्षा मंत्रालय व अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने ग्राफिक एरा के टीबीआई सेल के सहयोग से किया है। कार्यक्रम में रिसर्च एण्ड डेवलपमेण्ट के डायरेक्टर डा. भास्कर पंत, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के एचओडी डा. देवेश प्रताप सिंह, डा. अभिषेक शर्मा और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।