पटेलनगर गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाई गई गुरुनानक जयंती, गुरु का अटूट लंगर आयोजित
देहरादून में पटेलनगर स्थित श्री हरि कृष्ण साहब गुरुद्वारे में सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी की 555वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और गुरुनानक देव जी के उपदेशों को याद करते हुए उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने का संकल्प लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने संगतों को गुरुनानक जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज से साढ़े पांच सौ साल पहले जब गुरुनानक देव जी का इस धरती पर आगमन हुआ, तब समाज जात-पात, छुआछूत और धार्मिक वैमनस्य से बुरी तरह प्रभावित था। ऐसे समय में गुरुनानक देव जी ने ज्ञान का प्रकाश फैलाकर समाज को इन कुरीतियों से मुक्त करने का प्रयास किया। उन्होंने समानता, भाईचारे और अंधविश्वास को त्यागने का संदेश दिया, जिससे समाज में नई चेतना और एकता का संचार हुआ। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरिमोहन सिंह और सचिव सरदार जगजीत सिंह ने सूर्यकांत धस्माना को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर गुरुद्वारे में रागी जत्थों द्वारा शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद प्रदान किया। लुधियाना से आए प्रसिद्ध रागी भाई प्रभजिंदर सिंह ने गुरुनानक देव जी के आगमन पर्व पर शब्द गायन कर संगत को भाव-विभोर कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के अंत में गुरु का अटूट लंगर आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम ने धार्मिक और सामाजिक एकता का संदेश देते हुए श्रद्धालुओं को गुरुनानक देव जी की शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।