धूमधाम से मनाया गुरु हरि कृष्ण साहेब का प्रकाश पर्व, कोरोना के लिहाज से गुरु की शिक्षा का जीवन में महत्वः धस्माना
धस्माना ने कहा कि आज जब कोरोना संक्रमण से देश की जनता त्राहीमाम त्राहीमाम कर रहा है तब सरकार ने प्रोटोकॉल में सबसे पहले नारा सामाजिक दूरी का दिया। नारा शारीरिक दूरी का होना चाहिए था। लोगों ने एक दूसरे से दूरी बना ली और नौबत यहां तक आ गयी कि संक्रमित होने पर बेटे ने बाप को छोड़ दिया और पति ने पत्नी को छोड़ दिया। भाई भाई ने एक दूसरे से दूरी बना ली। धस्माना ने कहा कि ऐसी संकट की घड़ी में हमें गुरु श्री हरिकृष्ण साहेब के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर संत अमरजीत सिंह सींगरा करनाल ने अपने प्रवचन में गुरु हरि कृष्ण साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके चमत्कारिक व्यक्तित्व पर कहा कि 7 वर्ष की अल्प आयु में गुरु गद्दी पर विराजमान हुए। दो वर्षों में जो कार्य गुरु हरि कृष्ण ने किए, उसका उदाहरण कहीं नहीं मिलता।
कीर्तन दरबार साहिब अमृतसर सरदार भूपेंद्र सिंह ने शब्द कीर्तन से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में गुरुद्वारा हरिकिशन साहेब पटेलनगरप्रधान हरमंदर सिंह, सचिव जगजीत सिंह, स्टेज सेकेट्री सरदार करतार सिंह, जसविंदर सिंह मोठी,सरदार बीएम सिंह आदि उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।