लाइव टीवी शो के दौरान स्टूडियो में घुसे बंदूकधारी, लोगों को बनाया बंधक, प्रसारण रहा जारी, देखें वीडियो

इक्वाडोर में नकाबपोश बंदूकधारियों ने एक टेलीविजन स्टूडियो पर हमला कर न्यूज एंकर और दूसरे लोगों को बंधक बना लिया। इन लोगों ने सुरक्षा बलों और नागरिकों को मारने की धमकी देते हुए दहशत पैदा कर दी। इसके बावजूद स्टूडियो में लाइव शो का प्रसारण जारी रहा। बंदूकधारियों की ये हरकत अब दुनिया भर में देखी जा रही है। बिगड़ते हालात को देखते हुए इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने देश के शक्तिशाली आपराधिक समूहों के खिलाफ सैन्य अभियान का आदेश दिया है। इक्वाडोर के सबसे शक्तिशाली आपराधिक आकाओं में से एक के जेल से भागने के कारण सुरक्षा संकट खड़ा हो गयाहै। गैंगस्टरों की ओर से युद्ध घोषित करने के कुछ ही घंटों बाद मंगलवार को नोबोआ ने भी देश में आंतरिक सशस्त्र संघर्ष की स्थिति होने का ऐलान कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इक्वाडोर के गुआयाकिल शहर में पिस्तौल और डायनामाइट की छड़ों जैसे हथियारों से लैस लोग एक समाचार कार्यक्रम के दौरान स्टूडियो के सेट में पर आ गए। ये तब हुआ जब कार्यक्रम देशभर में लाइव प्रसारित हो रहा था। उन्होंने चिल्लाते हुए बम से उड़ाने की धमकी दी। इस दौरान गोलियों की आवाज जैसी आवाजें भी सुनी गईं। इससे पूरी इमारत में दहशत फैल गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टीसी टेलीविजन की समाचार प्रमुख अलीना मैनरिक ने बताया कि जब नकाबपोश लोगों का एक समूह इमारत में घुसा तो वह स्टूडियो के सामने कंट्रोल रूम में थे। उनमें से एक व्यक्ति ने उसके सिर पर बंदूक तान दी और उसे फर्श पर बैठने के लिए कहा। घटना का काफी देर तक लाइव प्रसारण किया गया। करीब 15 मिनट बाद स्टेशन का सिग्नल काट दिया गया। मैनरिक ने कहा कि जब हमलावरों को पता चला कि वे पुलिस से घिरे हुए हैं तो हमलावर स्टूडियो से भाग गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें वीडियो
BREAKING: Gunmen storm TV channel in Ecuador, take hostages pic.twitter.com/UYQrYoOBcC
— BNO News (@BNONews) January 9, 2024
बता दें कि एक शक्तिशाली ड्रग्स माफिया के जेल से भागने के बाद इक्वाडोर कई हमलों से हिल गया है, जिसमें कई पुलिस अधिकारियों का अपहरण भी शामिल है। राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने सोमवार को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की। बंदूकधारियों के टीवी स्टेशन पर धावा बोलने के तुरंत बाद राष्ट्रपति नोबोआ ने एक बयान जारी कर देश में सक्रिय 20 मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों को आतंकवादी समूहों के रूप में नामित किया और इक्वाडोर की सेना को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून की सीमा के भीतर इन समूहों पर कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।