अमेरिका के लेविस्टन में बंदूकधारी ने की अंधाधुंध फायरिंग, 22 की मौत, 60 से ज्यादा घायल
अमेरिका में मेने के लेविस्टन में गोलीबारी में 22 लोग मारे गए और 50 से 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हमले के बाद बंदूकधारी फरार हो गया। गोलीबारी एक बॉलिंग एली में हुई, जिसमें एक स्थानीय बार और वॉलमार्ट वितरण केंद्र पर गोलीबारी की भी सूचना मिली। बुधवार 25 अक्टूबर को मेने के लेविस्टन शहर में कम से कम तीन जगहों पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। सीएनएन (CNN) की रिपोर्ट के मुताबिक 50-60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एबीसी (ABC) की रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी की घटना को बॉलिंग एली, लोकल बार सहित वॉलमार्ट सेंटर में अंजाम दिया गया। एपी (AP) के मुताबिक दो पुलिस अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी दी कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी अभी भी घटना स्थलों की जांच कर रहे हैं और सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अमेरिकी शहर लेविस्टन के पुलिस अधिकारी फायरिंग की इस दिल दहलाने वाले घटना में दो शूटर्स की तलाश कर रहे हैं। वहीं रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध हमलावर की दो तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिसमें वो हाथ में सेमी ऑटोमेटिक राइफल लिए हुए है। गोलीबारी की घटना में शामिल हमलावर की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में की गई है। उसने सेना में हवलदार के रूप में लगभग 20 सालों तक काम किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मामले को लेकर एंड्रोस्कॉगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने फेसबुक पर एक बयान जारी करते हुए संदिग्ध के बारे में जानकारी शेयर की। इसके अलावा मेन स्टेट पुलिस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए एक्टिव शूटर के बारे में वॉर्निंग दी है। एंड्रोस्कॉगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने लेविस्टन शूटिंग में शामिल संदिग्ध की तस्वीरें जारी की हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके अलावा लेविस्टन स्टेट पुलिस ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए लोगों को जानकारी देते हुए कहा है कि कृपया दरवाजे बंद करके अपने घर के अंदर रहें। अगर आप किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति को देखते हैं तो 911 पर कॉल करके हमें सूचित करें। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि हमले को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी सूचना दे दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साल 2022 के बाद से लेविस्टन हमले को सबसे बड़ा माना जा रहा है। पिछले साल मई में टेक्सास के उवाल्डे में एक प्राइमरी स्कूल में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें 19 बच्चों समेत दो टीचर की मौत हो गई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में साल 2022 के दौरान गोलीबारी से जुड़ी 647 घटनाओं को दर्ज किया गया था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।