बस्ती में घुस रहे गुलदार, दून में बच्चे को सिर से पकड़ा, साथियों ने छुड़ाया, खटीमा में शादी समारोह में तीन पर हमला
उत्तराखंड में जंगली जीवों की शांति में दखल होने लगा तो इन जानवरों ने भी बस्तियों की ओर रुख करना शुरू कर दिया। पिछले कुछ सालों से चाहे राजधानी देहरादून हो या फिर उत्तराखंड के अन्य जिले। गुलदार ऐसे स्थानों पर दिखने लगे हैं, जहां कई सालों पहले उनके दिखाई देने की कल्पना तक नहीं की जा सकती थी। यानि कि गुलदार अब बस्तियों में भी घुस रहे हैं। देहरादून में तो सहस्त्रधारा रोड, कैनाल रोड, रायपुर रोड, सहित अन्य इलाकों में कई बार घरों के आसपास गुलदार देखे गए। अब सर्दियों में इनके हमले की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। हालांकि, यदि पिछले कुछ माह तक के यदि समाचार पत्रों के पन्ने टटोलें तो उत्तराखंड में कहीं ना कहीं गुलदार के हमलों की खबरें अक्सर हर दिन दिख जाएंगी। अब ताजे मामले राजधानी देहरादून और उधमसिंह नगर जिले के खटीमा के हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में 12 साल के बच्चे पर हमला
देहरादून में दोस्तों के साथ नदी किनारे खेलकर लौट रहे 12 वर्षीय बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया। इससे पहले की गुलदार उसे ले जाता, साहसी साथियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसे छुड़ा लिया। बुरी तरह घायल बच्चे का दून अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना रविवार 14 जनवरी की शाम करीब सवा छह बजे राजपुर थाना क्षेत्र में कैनाल रोड स्थित सुंधोवाली में घटी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानकारी के मुताबिक, 12 वर्षीय निखिल थापा पुत्र शेरबहादुर थापा अपने चार-पांच दोस्तों के साथ रिस्पना नदी किनारे वॉलीबाल खेलकर लौट रहा था। इसी दौरान निखिल पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार ने उसका सिर पकड़ा और खींचकर ले जाने लगा। निखिल की चीख सुनकर उसके बहादुर साथी भागे नहीं, बल्कि उन्होंने तुरंत निखिल के पैरों को पकड़ लिया और शोर मचा दिया। इस दौरान राह चलते लोग भी जमा हो गए और उन्होंने भी शोर मचाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस पर गुलदार निखिल को छोड़कर भाग गया। हल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल निखिल को उठाया और पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी जाखन विकेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से निखिल को दून अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक निखिल के सिर पर बड़ा और गहरा घाव है, उसका उपचार चल रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बच्चे को भी उठा ले गया था गुलदार
राजपुर थाना क्षेत्र में करीब 20 दिन के भीतर गुलदार के हमले की ये दूसरी घटना है। करीब 20 दिन पहले ही राजपुर क्षेत्र से ही एक बच्चे को गुलदार आंगन से उठाकर ले गया था।
इस घटना के बाद से कैनाल रोड क्षेत्र से सटे इलाकों में दहशत का माहौल है। पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार की तलाश शुरू कर दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
26 दिसंबर की थी घटना
26 दिसंबर 2023 की देर राजपुर क्षेत्र अंतर्गत अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ा आगे सिंगली गांव में चार साल का आयांश पुत्र अरुण सिंह निवासी ग्राम सिंगली घर के आंगन में था। तभी वहां अचानक गुलदार आया और झपट्टा मारकर बच्चे को उठा ले गया। बच्चे की तलाश में रातभर कांबिंग की गई। अगली सुबह 27 दिसंबर की तड़के जंगल से बच्चे का शव बरामद किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शादी समारोह में तीन लोगों पर हमला
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में महिला संगीत का कार्यक्रम निपटा कर बरामदे में सो रहे तीन ग्रामीणों पर शनिवार 13 जनवरी की मध्यरात्रि गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे तीनों ग्रामीण घायल हो गए। उप जिला चिकित्सालय में इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर एक ग्रामीण को भर्ती कर लिया गया, जबकि दो को छुट्टी दे दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
खटीमा रेंज के जंगल से सटे ग्राम गोसीकुआं भुडाई में नीरज पुत्र दशरथ के घर पर रविवार 14 जनवरी को शादी समारोह था, जबकि शनिवार को महिला संगीत का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद सारा कामकाज निपटाकर परिवार के लोग सोने चले गए। इस बीच जंगल से आए गुलदार ने घर के बरामदे में सोये भुड़ाई निवासी दिनेश सिंह राणा पुत्र रामरूप राणा, भड़ाभुडिया निवासी अनुराग पुत्र करन सिंह व नौगवांनाथ बिसौटा निवासी रजनीश राणा पुत्र गणेश सिंह राणा पर हमला कर दिया। तीनों घायलों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने दिनेश राणा को भर्ती कर लिया, जबकि रजनीश व अनुराग को छुट्टी दे दी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।