आंगनवाड़ी कार्यकत्री को गुलदार ने मार डाला, इस वजह से शव को छोड़कर भागा
उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में जंगल में घास लेने गई एक महिला को गुलदार ने घात लगाकर मार डाला। महिला आंगनवाड़ी कार्यकत्री थी। घटनास्थल पर वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई थी। वहीं, ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत है। लोग गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारने की मांग कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को राजस्व क्षेत्र बलडोगी के अंतर्गत बड़ी मणी गांव निवासी सुनीता देवी (32 वर्ष) पत्नी सुंदर लाल गांव की कुछ महिलाओं के साथ निकटवर्ती जंगल में घास काटने गई थी। यहां पर गुलदार ने अचानक उस पर हमला कर दिया। इस दौरान गुलदार उसे घसीटकर ले जाने लगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तभी उसके साथ गई महिलाओं ने शोर मचाया। साथ ही गुलदार की तरफ पत्थर फेंके। इस वजह से गुलदार गुलदार महिला का शव छोड़कर भाग गया। घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत है। बता दें कि विकासखंड के गमरी सहित दिचली पट्टी में गत एक माह से गुलदार का आतंक बना हुआ था। कुछ दिन पूर्व गमरी क्षेत्र में गुलदार ने मोटरसाइकिल सवार युवकों पर भी झपटा मारने की कोशिश की थी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।