Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 13, 2025

डब्ल्यूपीएल 2023 का शानदार आगाज, उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रनों से दी मात

पहली बार आयोजित की जा रही महिला प्रीमियर लीग 2023 का मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में शानदार आगाज हो गया। उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स पर 143 रनों की विशालकाय जीत दर्ज की। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने लीग की शुरुआत दमदार बैटिंग से की। टीम ने 207 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। गुजरात की टीम 208 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सिर्फ 64 पर ऑलआउट हो गई। मुंबई के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कहर ढाते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया। सायका इशाक ने अपनी टीम के लिए चार, जबकि नेट साइवर-ब्रंट और अमेलिया केर ने दो-दो विकेट चटकाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207/5 का स्कोर खड़ा किया था। इसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुंबई के लिए 30 गेंद में 65 रनों की शानदार पारी खेली थी। हेली मैथ्यूज 47 रन बनाकर आउट हुईं। अमेलिया केर ने नाबाद 45 रन बनाए थे। गुजरात के लिए स्नेह राणा ने दो विकेट चटकाए। गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर मुंबई की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। हरमनप्रीत कौर ने उनकी अदभुत बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इससे पहले मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक जबदस्त उद्घाटन समारोह के साथ महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई। रंगारंग समारोह में बॉलीवुड का शानदार तड़का देखने को मिला। कीर्ति सेनन, कियारा आडवाणी और सिंगर एपी ढिल्लों जैसे स्टार कलाकारों ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पहली फिफ्टी हरमन के नाम
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लीग की पहली फिफ्टी जमाई। उन्होंने महज 22 बॉल पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। इस दौरान उन्होंने लगातार 7 बॉल पर 7 चौके भी लगाए। इनमें 4 चौके मोनिका पटेल और 3 एश्ले गार्डनर को जमाए। हरमन 30 बॉल में 65 रन बनाकर आउट हुईं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पहली रिटायर्ड हर्ट बैटर बेथ मूनी
गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी दूसरी पारी के पहले ही ओवर में रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गईं। नैटली सीवर के ओवर की चौथी बॉल पर रन लेने के प्रयास में उनके घुटने में खिंचाव हुआ। गुजरात की फिजियो टीम मैदान पर आईं और मूनी रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गईं। वह 3 बॉल खेलकर खाता नहीं खोल सकीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अमीलिया केर ने फेंका पहला मेडन
मुंबई इंडियंस की अमीलिया केर ने पहला मेडन ओवर फेंका। उन्होंने दूसरी पारी के 8वें ओवर में 2 विकेट लिए और कोई रन नहीं दिया। इस ओवर में उन्होंने तनुजा कंवर और स्नेह राणा को पवेलियन भेजा। इस ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 23 रन पर 7 विकेट था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन)
हेले मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।
गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन)
बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page