स्वास्थ्य सेवा की ओर ग्राफिक एरा के बढ़ते कदम, देहरादून के विकासनगर में सिटी क्लीनिक व डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन

आज दोपहर कालसी रोड पर ग्राफिक एरा अस्पताल के सिटी क्लीनिक एवं डायलिसिस सेंटर ने काम शुरू कर दिया। इसमें डायलिसिस के साथ ही विभिन्न रोगों के उपचार की व्यवस्था की गई है। सिटी क्लीनिक विशेषज्ञों की सेवाओं के लिए धूलकोट स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ग्राफिक एरा अस्पताल से जुड़ा है। रसूलपुर में डाकपत्थर चौक पर यह सिटी क्लीनिक बनाया गया है। हफ्ते में सातों दिन क्लीनिक में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा की चिकित्सा सेवाओं का यह विनम्र विस्तार ज्यादा से ज्यादा लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की भावना से जुड़ा है। अब विकासनगर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को चिकित्सा सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। धूलकोट में दुनिया की सबसे नई टेक्नोलॉजी और बेहतरीन विशेषज्ञों के साथ विशाल ग्राफिक अस्पताल बनाया गया है। इस सेंटर में उपचार कराने वालों को आवश्यकता पड़ने पर इस बेहतरीन अस्पताल की सुविधाएं भी तुरंत मिल जाएंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने रिबन काटकर सिटी क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए इसके लिए ग्राफिक एरा को साधुवाद दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि ग्राफिक एरा अस्पताल का सिटी क्लीनिक क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह में ग्राफिक एरा मैनेजमेंट बोर्ड की वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती राखी घनशाला, ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी के पदाधिकारी डॉ सतीश घनशाला, उप जिलाधिकारी श्री विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश उपाध्याय, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती शांति जुंवाठा और क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।