ग्राफिक एरा का आइसीएसआइ के साथ एमओयू, विश्व पर्यटन दिवस पर गोष्ठी आयोजित
कोई भी शिक्षण संस्थान चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो, समस्याओं से अकेले नहीं निपट सकता। यह एक विकल्प नहीं है बल्की वैश्वीकरण के इस युग में दुनिया भर के अन्य प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों के साथ सहयोग करने की आवश्यकता है और इसी को ध्यान में रखते हुए यह करार किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की प्रभारी कुलपति प्रो. आर ग्वारी, कुलसचिव डा. अरविंद घर, विभागाध्यक्ष डीपार्टमेण्ट आॅफ काॅमर्स डा. राहुल राज, अध्यक्ष आईसीएसआई देवेन्द्र वी देशपाण्डे, संयुक्त सचिव आईसीएसआई श्री एके श्रीवास्तव, अघ्यक्ष आईसीएसआई देहरादून चैप्टर विजयलक्ष्मी सती मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विश्व पर्यटन दिवस पर ग्राफिक एरा में गोष्ठी आयोजित
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में विश्व पर्यटन दिवस पर आज एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें पर्यटन और होटल उद्योग के विशेषज्ञों ने कोविड-19 के बाद पर्यटन उद्योग को नई दिशा देने पर मंथन किया। यूनिवर्सिटी के होटल मैनेजमेंट विभाग की कंग्निजेट-रिथिंकिंग टूरिज्म संगोष्ठी में कुलपति प्रो (डॉ) संजय जसोला ने कहा कि पर्यटन इंफ्रास्ट्रक्चर, अलग-अलग पर्यटन की रुचि को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाना चाहिए। होटल एवं परिवहन की सुविधाओं की गुणवत्ता के साथ इसमे काम करने वाले लोगों को भी अपने व्यवहार में नयापन लाना होगा तभी एक टूरिस्ट फैमिलियर माहौल बनेगा और पर्यटक दोबारा आएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि बढ़ती पर्यटकों की भीड़ का क्राउड मैनेजमेंट भी एक समस्या है। टूरिस्ट -ट्रैफिक- मैनेजमेंट
से पर्यटकों की आवाजाही सुविधाजनक होगी। संगोष्ठी में ग्राफिक एरा के डायरेक्टर जनरल प्रो (डॉ) एचएन नागराजा, उत्तराखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन की नोडल अधिकारी चंद्रकांता रावत, अलोहा एट गंगेश ऋषिकेश के रेजिडेंट मैनेजर सुरेश काला, जेपी होटल एंड रिजॉर्ट के एचआर मैनेजर रविंद्र खरासी, दून विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ रीना शर्मा और होटल मैनेजमेंट के डीन प्रोफेसर आर सी पांडे ने भी अपने विचार रखे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फूड फेस्टिवल कौथिग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित
विश्व पर्यटन दिवस पर संगोष्ठी के साथ-साथ उत्तराखंडी फूड फेस्टिवल कौथिग और पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का आयोजन भी हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर होटल मैनेजमेंट विभाग के फैकेल्टी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष अमर प्रकाश डबराल ने किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।