ग्रामीणों की मदद करेगी ग्राफिक एरा की विधिक समिति, अखंडवाली भिलंग ग्रामसभा को लिया गोद
देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ की विधिक सहायता समिति ने अखंडवाली भिलंग ग्रामसभा को गोद लिया है। समिति के माध्यम से ग्रामीणों को विधिक सहायता दी जाएगी। साथ ही उन्हें कानून और अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। आज एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भिलंग गांव के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के इस कदम से गांव—गांव तक कानून के प्रति जागरूकता और सुविधाएं बढ़ेंगीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)ग्राफिक एरा के विधिक सहायता समिति ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके लोगों को उनके अधिकारों से अवगत कराया। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय की स्कूल ऑफ लॉ की विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी बहुगुणा बछेती ने कहा कि ग्रामवासियों के जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड व अन्य दस्तावेज बनवाने में स्कूल ऑफ लॉ की विधिक सहायता समिति मदद करेगी। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, छात्र—छात्राएं एवं स्कूल ऑफ लॉ की अध्यापिका अवंतिका चौधरी और अनुपमा ठाकुर भी मौजूद रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




