ग्राफिक एरा के होटल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने कर दिया कमाल, एक साथ 500 तरह की चाय बनाकर रचा नया कीर्तिमान
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। दुनिया के सबसे पसंदीदा बेवरीज चाय की 500 वैरायटी बनाकर पेय की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। ग्राफिक एरा के होटल मैनेजमेंट विभाग ने एक नया मुकाम हासिल किया है। होटल मैनेजमेंट की 25 सदस्य टीम ने महज एक घंटे 37 मिनट में 500 प्रकार की चाय बनाकर सबको हैरान कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस कीर्तिमान में खास बात यह रही की इसमें अंतर्राष्ट्रीय और पारम्परिक स्वाद देखने को मिले। जहां एक तरफ पारम्परिक स्वाद की बुरांश चाय, कश्मीरी कावा, राजस्थानी रॉयल चाय, लद्दाख बटर चाय का स्वाद मिला वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय चाय, ऊलोंग चाय, दार्जीलिंग चाय, परंपरागत डबल फर्मेन्टेड चाय, मोर्रोसों परमानेंट चाय भी बनाई गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा जागरूक रहने वाले लोगो के लिए मिंट लेमन चाय, हनी चाय, अश्वगंधा चाय, पीच चाय, फेंनल चाय, मुलेठी चाय, बेसिल चाय भी इस कीर्तिमान का हिस्सा बनी। इन 500 तरह की चाय को बनाने में अलग-अलग तरह के पदार्थ बल्कि अलग अलग तकनीकों का भी इस्तेमान किया गया। 25 छात्रों और शिक्षकों की टीम ने सुबह 11 बजे जजों के सामने चाय तैयार करना शुरू किया। इस टीम का नेतृत्व विभागाध्यक्ष अमर डबराल ने किया। ठीक एक घंटा 37 मिनट के अन्तराल में टीम ने सभी 500 प्रकार की चाय को तैयार कर उसके विवरण के साथ उसे प्रदर्शित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कीर्तिमान बनाने वाले टीम के लीडर अमर डबराल ने कहा की होटल मैनेजमेंट के छात्र छात्राओं को दुनिया के विभिन्न जायको से रूबरू कराना डिपार्टमेंट का प्रयास है। इन 500 किस्मों की चाय को तैयार करने वाली टीम में डॉ राकेश दानी, हेड शेफ मोहसीन खान, छात्र सिद्धांत सेमवाल, अभिषेक रावत, रुद्राक्ष धर, चेष्टा शर्मा, सबीना गुरुंग, स्नेहा गर्ग, सचिन लामा शामिल थे। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. संजय जसोला, एसआईएचएन नई टेहरी के प्रिंसिपल डॉ यशपाल नेगी, जीआईसी के प्रिंसिपल देवेंद्र खत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिलकश जायकों का लुफ्त लिया छात्र और शिक्षकों ने
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आज चाय की बहार आ गयी। दिलकश जायकों से जुड़े कीर्तिमान बनने के बाद छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने तरह-तरह की चाय का लुत्फ उठाया। किसी के हिस्से चीन की चाय आई, किसी को जापानी चाय का जायका मिला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब तक बनाए गए हैं ये रिकॉर्ड
गौरतलब है कि होटल मैनेजमेंट विभाग ने पिछले वर्ष 6 मई को मोमोज और 21 मई डेयरी बेस्ड बेवरेजेस बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। एचएम के एक्सपर्ट ने रिकॉर्ड समय में 2496 तरह के मोमोज और 560 तरह के डेयरी बेस्ड बेवरेजेस बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इन रिकॉर्ड्स को आधिकारिक तौर पर इस महीने की 11 तारीक को रजिस्टर किया था। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के पास अब एचएम विभाग के दो गिनेस और छह लिम्का बुक रिकॉर्ड्स हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।