ग्राफिक एरा के बीबीए व बीसीए को भी एआईसीटीई की मान्यता, छात्र छात्राओं की चमकेगी किस्मत

एआईसीटीई ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीबीए और बीसीए कोर्स पर भी मोहर लगा दी है। इससे पहले इंजीनियरिंग व एमबीए पाठ्यक्रम को एआईसीटीई ने मान्यता दी थी। ये सभी कोर्स अब तक यूजीसी की मान्यता पर चलाए जा रहे थे। मान्यता मिलने से छात्र छात्राओं की किस्मत चमकना तय है। कारण ये है कि प्लेसमेंट के क्षेत्र में ग्राफिक एरा ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने हाल ही में प्रबन्धन पाठ्यक्रमों को अपने दायरे में ले लिया है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में संचालित बीबीए और बीसीए कोर्स को एआईसीटीई ने पत्र जारी करके मान्यता दी है। यह मान्यता आगामी शैक्षिणिक सत्र 2024-25 से लागू होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके साथ ही कम्प्यूटर सांइस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, सिविल इंजीनियरिंग और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग समेत 21 पाठ्यक्रमों की सीटों में वृद्धि को भी स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में बीएससी-आप्टोमेट्री कोर्स इस सत्र से शुरू कर दिया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।