ग्राफिक एरा का वार्षिक समारोह ग्राफेस्ट आज से, बादशाह, डिवाइन और चेतस का चलेगा जादू
देहरादून में ग्राफिक एरा के वार्षिक समारोह ग्राफेस्ट 2024 में इस बार देश के मशहूर कलाकार बादशाह, चेतस और डिवाइन की आवाज का जादू चलेगा। यह तीन दिवसीय ग्राफेस्ट आज बुधवार 22 मई की शाम शुरू हो जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफेस्ट- 24 के पहले दिन 22 मई को दुनिया के शीर्ष डीजेस में शामिल डीजे चेतस, बॉलीवुड मैशअप्स और रीमिक्स गानों का तड़का लगाएंगे। समारोह के दूसरे दिन 23 मई को मेरी गली में, काम 25 और चल मुंबई जैसे हिट गानों को गाने वाले डिवाइन अपनी रैप कला की प्रस्तुति देंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं 24 मई को ग्राफेस्ट-24 का तीसरा दिन बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बादशाह के गीतों और धुनों से सजेगा। उन्हें काला चश्मा, जुगनू व अभी तो पार्टी शुरू हुई है जैसे बहुचर्चित गानों के लिए जाना जाता है। तीनों कलाकारों को सुनने के लिए छात्र-छात्राएं खूब उत्साहित है। इस अवसर पर विभिन्न तरह के स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।