शहीदों के आश्रितों को निशुल्क शिक्षा देगा ग्राफिक एरा
जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद होने वाले पांचों जांबाजों के आश्रितों की उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी संभालने का ऐलान ग्राफिक एरा ने किया है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच सोमवार को भीषण मुठभेड़ हुई। इस घटना में सेना के 5 जवान शहीद हो गए और 5 अन्य घायल हो गए। पाचों शहीद उत्तराखंड के निवासी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आतंकी हमले में उत्तराखंड के टिहरी जिले में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी शहीद हुए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि ग्राफिक एरा इन रणबाकुरों के आश्रितों को निशुल्क उच्च शिक्षा देगा। इन शहीदों पर आश्रित उनके भाई-बहन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट समेत कोई भी कोर्स कर सकते हैं। इनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. घनशाला ने कहा कि पूरा देश राइफलमैन अनुज नेगी, राइफलमैन, आदर्श नेगी, नायब सूबेदार आनंद सिंह, नायक विनोद सिंह और हवलदार कमल सिंह के साथ खड़ा है। इन शहीदों के आश्रितों का जीवन सावरकर हम उनके कुछ सपनों को पूरा कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि इससे पहले ग्राफिक एरा जंगलों की आग बुझाते शहीद हुए वनकर्मियों, बालासोर रेल हादसे में पीड़ित परिवारों, जोशीमठ के आपदा पीड़ितों और काफी शहीदों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की पहल कर चुका है। काफी प्रभावित परिवारों के बच्चे इसका लाभ उठा रहे हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।