ग्राफिक एरा का टोयोटा किर्लोस्कर के साथ करार, जल्द स्थापित की जाएगी अत्याधुनिक लैब
उत्तराखंड के देहरादून में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में अब जल्द ही वाहन उद्योग की शीर्ष कंपनी टोयोटा-क्रिलोस्कर की अत्याधुनिक लैब स्थापित की जाएगी। इसके लिए विश्विद्यालय और टोयोटा- किर्लोस्कर मोटर के बीच एक करार हुआ।
विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के उप-विभागाध्यक्ष डॉ मनीष कुमार ने बताया तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक और ईंधन के हाइब्रिड वाहन उद्योग में ट्रेंड इंजीनियरो और मैकेनिको की डिमांड है। इस लैब से बीटेक और डिप्लोमा के छात्र-छात्राएं हाइब्रिड इंजनों की तकनीक को टीकेएम प्रमाणित ट्रेनरों से सीख कर इसमे माहिर होंगे। इससे उनके लिए इस उद्योग से जुड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट के और रास्ते खुलेंगे।
समझौते पर ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ जे कुमार और टोयोटा किर्लोस्कर कंपनी के महाप्रबंधक सबरी मनोहर आर ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक डॉ आर गौरी,रजिस्टार कैप्टन हिमांशु धूलिया और टोयोटा किर्लोस्कर के वी सिंगमणि, प्रवीण कुलकर्णी, शशांक तिवारी, समरेश के सिंह और शिक्षक उपस्थिति रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।